लगभग 36 लाख जुर्माना व नशीले पदार्थों से हुई वसूली, न्यायिक हिरासत में भेजे गये 157 आरोपी लगातार जारी रहेगी सघन जांच अभियानः पुलिस अधीक्षक सहरसा . पिछले छह अक्तूबर से जारी आदर्श आचार संहिता के बाद पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर जिला पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है. लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी सहित वाहन जांच अभियान व मद्यनिषेध के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान अवैध शराब सहित जुर्माने की राशि वसूल की गयी है. इसको लेकर सोमवार को अपने कार्यालय वेश्म में पुलिस अधीक्षक ने विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले छह अक्तूबर से जारी आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद जिले के सभी चौक-चौराहे पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिस दौरान रविवार 12 अक्तूबर तक वाहन जांच, शाराब, गांजा, स्मैक से लगभग 35 लाख 79 हजार 459 रुपये की वसूली की गयी है. जबकि विभिन्न क्षेत्रों से 17 लाख 10 हजार पांच सौ रूपये जब्त किये गये हैं. उन्होंने कहा कि सघन छापेमारी में 225 अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें 157 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जांच के दौरान दो अवैध आग्नेयास्त्र व पांच कारतूस बरामद किया गया है. वहीं इस दौरान पांच मोटरसाइकिल, एक टैंपो, दो चार पहिया एवं एक साइकिल जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थ को लेकर चलाए गये अभियान में लगभग 205 लीटर विदेशी शराब, 461 लीटर देशी शराब एवं छह सौ एमएल कोरेक्स बरामद किया गया है. साथ ही 1160 लीटर जावा महुआ विनष्ट, 22.67 ग्राम स्मैक, एक किलो गांजा, तीन मोबाइल, एक गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा एक तसला बरामद किया गया है. इस दौरान 81 कांड प्रतिवेदित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

