15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 100 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई

जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में 100 से अधिक मामलों की सुनवाई की गयी.

प्राप्त आवेदनों के सम्यक निष्पादन का दिया निर्देश

सहरसा. जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में 100 से अधिक मामलों की सुनवाई की गयी. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. सुनवाई क्रम में उमेश मुखिया, नरेंद्र नारायण ठाकुर, रेणु देवी, रहमान नादाब, सुधीर कुमार सिंह, कुंदन कुमार साह, देवकी नंदन यादव, मीना देवी, चंदन राम, अशोक राम, शशिभूषण ठाकुर, प्रीति कुमारी, प्रभास कुमार सिंह, संतोष यादव, अभिमन्यु कुमार सिंह, मनोज साह, हीरालाल साह, बागेश्वर पासवान, रोशन कुमार सिंह, शब्बीर आलम, शाहील प्रवीण, बैद्यनाथ पासवान सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आगंतुकों ने अपने समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया. प्राप्त आवेदन भूमि विवाद, शिक्षा, स्वास्थ्य, मापी नहीं होने से संबंधित, भूमि अतिक्रमण, रास्ता नहीं देने से संबंधित, आवास के लिए भूमि आवंटन करने से संबंधित, निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के संबंध के अतिरिक्त अन्य विविध विषयों से संबंधित थे. प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के लिए संबंधित अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर व सिमरी बख्तियारपुर, एसडीपीओ सिमरी बख्तियारपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित अन्य संबंधित को निर्देशित किया. आयोजित जनता दरबार में उप विकास आयुक्त गौरव कुमार, अपर समाहर्ता निशांत, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel