विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे दिन प्रथम मतदान पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण सहरसा. विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला स्कूल एवं अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक प्लस टू विद्यालय जेल कॉलोनी में प्रथम मतदान पदाधिकारियों के लिए मंगलवार को प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण दो पालियों में 10 बजे पूर्वाह्न से एक बजे अपराह्न व दो बजे अपराह्न से पांच बजे अपराह्न तक किया गया. प्रशिक्षण क्रम में उन्हें निर्वाचन विषय के आवश्यक प्रपत्रों, निर्वाचन विषय के बिंदुओं के संबंध में मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही ईवीएम, वीवीपैट क्रियाविधि के संबंध में अवगत कराते हैंड्स ऑन भी कराया गया. साथ ही प्रशिक्षण के दौरान मौजूद प्रथम मतदान दल पदाधिकारियों द्वारा ईवीएम में सौ-सौ मत डालकर मॉक पोल किया गया. जिसके बाद सीयू में पड़े मत एवं वीवीपैट पर्ची का मिलान किया गया, जो सही पाया गया. प्रशिक्षण बुधवार को दोनों पाली में दोनों स्थलों पर द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जबकि 16 अक्तूबर को प्रथम पाली में जिला स्कूल सहरसा में द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक प्लस टू विद्यालय में तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा. जबकि द्वितीय पाली में दोनों स्थलों पर तृतीय मतदान पदाधिकारी के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा. वहीं 15 एवं 16 अक्तूबर को सीटीई में मतगणना माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

