सहरसा . मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत विधायक डॉ आलोक रंजन की अनुशंसा पर नगर निगम क्षेत्र में रविवार को तीन महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया. इन योजनाओं के पूर्ण होने से नगर वासियों को सुगम आवागमन की सुविधा व जलनिकासी की समस्या से राहत मिलेगी. विधायक डॉ रंजन ने प्रशांत टॉकीज से रहमान चौक होते डॉ पीके मल्लिक क्लीनिक से आज़ाद चौक तक सड़क निर्माण कार्य, मनस्थली स्कूल से फकीर टोला होते वीर कुंवर सिंह स्कूल तक सड़क व नाला निर्माण कार्य, पॉलिटेक्निक बायपास रोड गणेश मंदिर से वीर कुंवर सिंह स्कूल तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि शहर के सर्वांगीण विकास के लिए सड़क, नाला, जलनिकासी एवं अन्य शहरी सुविधाओं पर लगातार कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि इन योजनाओं से शहर की आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी एवं नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी. मौके पर वार्ड पार्षद अन्नू प्रिया, वार्ड पार्षद आशीष रंजन, समाजसेवी सुशील यादव, गोपी कुमार, सुमन कुमार, विवेक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

