सहरसा . रमेश झा महिला महाविद्यालय में शनिवार को पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ आलोक रंजन ने विधायक कोष से निर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या उषा सिन्हा ने विधायक डॉ आलोक रंजन व भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा को पाग, चादर, बुके देकर सम्मानित किया व आगत अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर विधायक डॉ आलोक रंजन ने पूर्व मंत्री बिहार सरकार रमेश झा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. समारोह को संबोधित करते उन्होंने कहा कि भुपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का एक मात्र यह महिला महाविद्यालय है जिसका जीर्णोद्धार आवश्यक है. कुछ पुराने भवन को तोड़कर नया बनाने की आवश्यकता है. विधायक मद से पहले भी 20 लाख के लागत से लैब का निर्माण कराया गया था. लेकिन पुस्तकालय भवन के बन जाने से छात्रों को लाइब्रेरी में पठन-पाठन में सुविधा होगी. उद्घाटन समारोह में प्रो. डॉ एके ठाकुर, प्रो डॉ अभय कुमार, प्रो संजीत कुमार सिंह, शिव भूषण सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा भैरव झा, नगर अध्यक्ष अभिनव सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है