कहरा. आगामी 15 अगस्त को बनगांव श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा और मेला का उद्घाटन बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा द्वारा किया जायेगा. मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोरंजन खां ने बताया कि उद्घाटन के लिए मंत्री रत्नेश सादा सहित पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, नगर निगम अध्यक्ष बैन प्रिया, बनगांव नगर पंचायत अध्यक्षता दीपिका शेखर, भाजपा नेत्री लाजवंती झा को भी आमंत्रित किया गया है. बनगांव के प्रसिद्ध श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा और मेला को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेला अध्यक्ष मनोरंजन खां ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी बनगांव श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा और मेला पूर्व की तरह पारंपरिक तरीके से किया जायेगा. मेला में मनोरंजन के लिए राम झूला, ड्रेगन झूला, मिक्की माउस , मीना बाजार सहित अन्य तरहों के मनोरंजन, मिठाई, सौंदर्य प्रसाधन सहित घरेलू उपयोग संबंधी स्टाॅल लगाये जायेंगे, जिससे मेला में आने वाले श्रद्धालुओं सहित बच्चों का मनोरंजन हो सके.
बनगांव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा का है विशेष महत्व
संत शिरोमणि बाबा लक्ष्मीनाथ गोस्वामी द्वारा 100 वर्ष पूर्व स्थापित बनगांव का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अपने महात्म्य के कारण पूरे बिहार में प्रसिद्ध है. जहां पूजा अर्चना करने और दर्शन करने स्थानीय सहित दूर दराज के लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. जिसके कारण यहां स्वत: मेला का स्वरूप बन जाता है. आज भी पारंपरिक तरीके से मधुबनी के कलाकार रामप्रसाद द्वारा भव्य राधा कृष्ण सहित दर्जनों देवी देवताओं की प्रतिमा बनाकर स्थापित कर अंतिम रूप दे रहे हैं. वहीं श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला कमेटी सदस्य सहित बनगांव थाना पुलिस द्वारा भी शांति व्यवस्था रखने के लिए आवश्यक कदम उठाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

