पतरघट. स्कूली बच्चों में नवाचार विधि से खेल-खेल में अक्षर ज्ञान सहित संख्या ज्ञान विकसित कर प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत करने की दिशा में विभिन्न सरकारी स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. विभागीय दिशा निर्देश पर क्षेत्र के सभी संकुलाधीन प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों से टीएलएम टीचिंग लर्निंग मेटेरियल तैयार करा कर सोमवार को संकुल संसाधन केंद्र राम जानकी उच्चतर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय पिपरा में आयोजित सीआरसी स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने नवाचार विधि से बच्चों में अक्षर ज्ञान व संख्या ज्ञान विकसित करने से संबंधित विभिन्न तरह का टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. आयोजित मेला में निर्णायक मंडल द्वारा सर्वसम्मति से मध्य विद्यालय गोलमा को प्रथम स्थान, एनपीएस प्राथमिक विद्यालय बथनाहा को द्वितीय स्थान एवं एनपीएस पिपरा घाट व एनपीएस बासा टोला को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान घोषित किया गया. टीएलएम प्रस्तुत करने वाले विद्यालय के शिक्षकों में मध्य विद्यालय गोलमा से शिक्षिका स्वर्ण शिखा भारती, कुमार बिंदुशेखर आजाद मध्य विद्यालय पिपरा से विरेंद्र कुमार, एनपीएस प्राथमिक विद्यालय बथनाहा से सागर सोनी एवं मो मतलूम, एनपीएस पिपरा घाट से मो राजा, एनपीएस प्राथमिक विद्यालय बासाटोला से पूजा कुमारी, एनपीएस प्राथमिक विद्यालय मोतीपोखर से संजीव कुमार, एनपीएस प्राथमिक विद्यालय पटेलनगर से अन्नू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे. निर्णायक मंडल में संकुल समन्वयक सह प्रधानाध्यापक बंटी कुमार सिंह, रमण झा, राममोहन कुमार राकेश कुमार, शिवानी कुमारी, अभिनंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

