सोनवर्षाराज. प्रखंड प्रमुख रंजू देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 17 पंचायत समिति सदस्यों ने बुधवार को एकजुट होकर बीडीओ अमित आनंद को ज्ञापन सौंपा. सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख पर मनमानी रवैये, विकास कार्यों की अनदेखी व जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय की कमी जैसे गंभीर आरोप लगाये हैं. पंससों का कहना है कि प्रमुख रंजू देवी के कार्यकाल में प्रखंड में न तो योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन हुआ है, न ही आम जनता को लाभ मिला है. सदस्यों ने आरोप लगाया कि पंसस की बैठक ससमय नहीं की जाती है. पंचायत समिति की बैठक के लिए कहे जाने पर प्रमुख उग्र होकर सदस्यों को अपमानित करती हैं. सदस्यों ने षष्टम वित्त की राशि से मनमाने तरीके से योजना का चयन करने व 15वीं वित्त राशि से अपने खास पंसस के क्षेत्र में योजनाओं का चयन करने का भी आरोप लगाया. अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में पंसस गौरी कुमारी, अरविंद कुमार शर्मा, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, मीनू देवी, उमेश मिस्त्री, धीरेंद्र राम, चंदन कुमार ठाकुर, रामजी मुखिया, चंदा देवी, ललिता देवी, कुमारी खुशबू देवी, निरो देवी, सुलेखा देवी, आजाद कुमार शामिल है.
दो सितंबर को बहुमत सिद्ध करने के लिए विशेष बैठक
सौरबाजार. प्रखंड प्रमुख पर आधे से अधिक पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिए जाने के बाद प्रखंड कार्यालय द्वारा पत्र जारी कर आगामी दो सितंबर को बहुमत सिद्ध करने के लिए विशेष बैठक बुलाने की जानकारी दी गयी है. प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि चंदौर पूर्वी पंचायत की समिति सदस्या रेखा देवी समेत 11 अन्य समिति सदस्यों द्वारा प्रखंड प्रमुख नजमुन निशा के विरुद्ध योजनाओं में पक्षपात, मान-सम्मान नहीं करने समेत अन्य आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया गया. जिसके आलोक में प्रखंड प्रमुख द्वारा निर्धारित समय सीमा तक बैठक के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं किए जाने के बाद 26 अगस्त को प्रखंड उपप्रमुख धीरेंद्र यादव द्वारा पत्र जारी कर आगामी दो सितंबर को प्रखंड मुख्यालय सभागार में विशेष बैठक आयोजित करने की जानकारी दी गयी है. अब सबकी निगाहें दो सितंबर को होने वाली बैठक पर टिकी हुई है कि वर्तमान प्रमुख अपना सीट बचा पाने में कामयाब होती है या फिर नया चेहरा प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा जमा लेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

