सहरसा. राष्ट्रीय लोक मोर्चा सहरसा जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला प्रधान महासचिव चूड़ामणि झा बौआ की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक में सात फरवरी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा आहूत कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को भी विस्तार से चर्चा हुई. इसमें सर्वसम्मति से 25 सौ कार्यकर्ता राष्ट्रीय लोकमोर्चा के जिला सम्मेलन में शामिल होने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रदेश कार्यक्रम संयोजक सह प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुभाष चंद्रवंशी ने कहा कि यह सम्मेलन आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. एनडीए गठबंधन द्वारा 2025 विधानसभा में 225 सीट जीतने में राष्ट्रीय लोक मोर्चा की अहम भूमिका होगी. प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी अंगद कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता एनडीए गठबंधन के सम्मेलन को सफल बनाने में लगे हैं. प्रदेश महासचिव शिवेन्द्र कुमार जीशू ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की व अपने प्रदेश संयोजक को विश्वास दिलाया कि हर हाल में 25 सौ कार्यकर्ता राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सम्मेलन में शामिल होंगे. बैठक में प्रदेश महासचिव चंदन बागची, प्रदेश महासचिव लोकेश सिंह, श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन सिन्हा, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गौरव सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बैजनाथ कुमार विमल, महिला जिलाध्यक्ष संगीता पोद्दार, विजय दास, कृष्णदेव मेहता, संजय सिंह फौजी, पवन झा, राजेश कुमार, अभिमन्यु सिंह, मजहरुद्दीन खान बबलू, बिपिन पासवान, सुबोध झा, शैलेश कुमार झा, कमालुद्दीन, आसिफ इकबाल, नरेश यादव, मकेश्वर कुंवर, गौरव सिंह, श्याम सुंदर राय, सुमन राय, रविन्द्र राय, नरेश राय, बबलू कुंवर, चांदनी कुमारी, उषा देवी, संगीता पासवान, पिंकी देवी, चांदनी देवी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे. फोटो – सहरसा 10 – बैठक में शामिल कार्यकर्ता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है