10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ व शत चंडी महायज्ञ को लेकर हुई बैठक

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ व शत चंडी महायज्ञ को लेकर हुई बैठक

राष्ट्रीय स्तर पर अतिथियों को आमंत्रण भेजने का निर्णय सहरसा . आदर्श ऊर्जा ग्राम रौता में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ व शत चंडी महायज्ञ, भगवान राम जन्मोत्सव व जगतगुरु स्वामी अगमानंद जी महाराज का प्राकट्योत्सव समारोह का व्यापक तैयारी को लेकर मंगलवार को राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता शिव प्रेमानंद जी भाईजी एवं संचालन संतोष कुमार समदर्शी ने की. बैठक में श्री शिव शक्ति योगपीठ के वरिष्ठ अधिकारी के साथ सभी समिति के सक्रिय कार्यकर्ता ने भाग लिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि गुरु पूर्णिमा व गुरु जन्मोत्सव सभी समिति के सहयोग व भागीदारी से मनाया जाएगा. इस बार जन्मोत्सव में भारतवर्ष के सभी जगह से गणमान्य व महामहिम की उपस्थिति के लिए प्रार्थना पत्र बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख, जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य श्री विद्या भास्कर जी महाराज अयोध्या धाम उत्तर प्रदेश, स्थानीय सांसद, मंत्री, पूर्व मंत्री, एमएलसी, कुलपति, विधायक एवं अन्य को भेजा जा चुका है. महायज्ञ 30 मार्च को 11 सौ कन्याओं के कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा जो पांच अप्रैल को समापन है. इस दौरान एक विशेष दिन गुरु दीक्षा का कार्यक्रम भी रखा जाएगा. स्वामी जी का प्राकट्योत्सव छह अप्रैल को भक्ति पूर्ण माहौल में उनके अनुयायियों के द्वारा मनाया जाएगा. कार्यक्रम में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम को लेकर सीसीटीवी एवं ड्रोन के साथ कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जाएगी. जहां पर 24 घंटे सेवादार तैनात रहेंगे. बैठक में शिव शक्ति योगपीठ के मनोरंजन प्रसाद सिंह, कुंदन बाबा, प्रेम शंकर भारती, स्वामी मानवानंद जी, प्रो जितेंद्र चौधरी, राजेश कुमार, ज्योति कुमार सिंह, अचल कुमार, निरंजन कुमार, वशिष्ठ कुमार, पप्पू सिंह, राम कुमार सिंह, संजय राणा, अजीत कुमार, गुड्डू तिवारी, सागर कुमार नन्हें, चंदन कुमार, मुख्य यजमान ठाकुर अवधेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel