मतदान कर्मियो को दूसरे दिन भी दिया गया प्रशिक्षण सहरसा. मतदान केंद्र में विभिन्न कर्तव्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों का जिला स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण जिला मुख्यालय के दो केंद्रों पर दिया जा रहा है. प्रशिक्षण रविवार से लेकर 16 अक्तूबर तक दो पालियों में 10 बजे पूर्वाह्न से एक बजे अपराह्न तक व दो बजे अपराह्न पांच बजे अपराह्न तक दिया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला मुख्यालय के जिला स्कूल व अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक प्लस टू विद्यालय जेल कॉलोनी में संचालित हो रहा है. रविवार को दोनों पालियों में दोनों स्थलों पर जहां पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. वहीं दूसरे दिन सोमवार को प्रथम पाली में 1400 पीठासीन अधिकारी व दूसरी पाली में 1400 पी वन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें छह सौ पीठासीन अधिकारी को अनुग्रह नारायण सिंह स्कूल में व जिला स्कूल में आठ सौ पीठासीन अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया. सोमवार को कुल 14 सौ पीठासीन अधिकारी एवं 14 सौ पीवन अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया. सभी पीठासीन पदाधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से एक सौ-एक सौ पोल करके मॉक ड्रिल कराया गया. मॉक ड्रिल के बाद सभी से फीडबैक प्राप्त किया गया. नोडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार एवं कोषांग कर्मी दीपक कुमार ने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया के संचालन की अहम जिम्मेवारी पीठासीन पदाधिकारी के ही कंधों पर होती है. पीठासीन पदाधिकारी अपना कार्य अपने प्रथम नियुक्ति पत्र प्राप्ति की तिथि से ही शुरू कर देते हैं. वे अपना कार्य एक निश्चित योजना के अनुसार करें तो उन्हें कठिनाइयों का समाना नहीं करना पड़ेगा. पीठासीन पदाधिकारी अपने द्वारा किये जाने वाले कार्यों को निम्र प्रकार विभाजित कर लें तो वे सरलता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि प्रथम नियुक्ति पत्र के अनुसार निर्धारित स्थल व समय पर प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक है. वहीं अंतिम प्रशिक्षण के दिन वितरण केंद्र पर मतदान दल से मिलना व प्रशिक्षण प्राप्त करना है. डिस्पैच सेंटर पर ईवीएम सेट, प्रपत्र, सील पेपर टेंडर मतपत्र, विशेष थैला, सामान्य थैला व अन्य महत्वपूर्ण कागजात प्राप्त करने, प्राप्त सामग्रियों का चेक लिस्ट से मिलान करना, विशिष्ट सामग्रियों जिनमें मतदाता सूची, एएसडी सूची, प्रभेदक चिन्ह, धातु की मुहर, अमिट स्याही, निविदत मत के लिए ऐसे क्रॉस मार्क एवं विभिन्न प्रपत्रों को अच्छी तरह से जांच कर संतुष्ट हो लेना, जांच के क्रम में विशेष रूप से मतदाता सूची के प्रत्येक पृष्ठ की गहन जांच कर यह सुनिश्चित हो लेना कि मतदाता सूची का कोई पृष्ठ खाली तो नहीं एवं आपके मतदान की ही सूची है की जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान द्वितीय मतदान पदाधिकारी को कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. प्रशिक्षण सत्रों के सफल संचालन में नोडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, सहायक नोडल पदाधिकारी राजीव रंजन, मास्टर प्रशिक्षक गजेंद्र मेहता, नंदिनी कुमारी, नरेश वर्मा, शैलेंद्र शैली, सीमा झा, सुजाता, अखिलेश ठाकुर, कोषांग कर्मी दीपक, शेखर, पंकज, अजीत, दिलीप, आशीष, अभिषेक, तोशिफ सहित अन्य लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

