15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल से बिना भोजन के वापस लौट गये कई बच्चे, एमडीएम की गुणवत्ता पर सवाल, मात्रा भी थी कम

स्कूल से बिना भोजन के वापस लौट गये कई बच्चे,

विद्यालय समिति के अध्यक्ष ने किया भोजन, बिफरे सोनवर्षाराज. नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय मनौरी में गुरूवार को एनजीओ द्वारा घटिया भोजन सामग्री उपलब्ध कराये जाने को लेकर स्कूल के बच्चे भूखे घर लौट गये. जिससे एमडीएम की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है. बताया जा रहा है कि भोजन अत्यंत खराब था. इसके साथ ही एनजीओ द्वारा कम भोजन उपलब्ध करवाये जाने से काफी बच्चे बिना भोजन किए वापस लौट गये हैं. दरअसल गुरूवार को विद्यालय समिति के अध्यक्ष हरिमोहन यादव एवं कुछ ग्रामीण अचानक भोजन की गुणवत्ता की जानकारी के लिए विद्यालय पहुंच भोजन करने लगे. लेकिन दाल एवं सब्जी की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि वो आक्रोशित हो गये. इसी दौरान उन्हें यह भी पता चला कि गुणवत्ता ही नहीं भोजन की मात्रा अत्यंत कम रहने से करीब 50-60 बच्चों को भूखे घर जाना पड़ गया. विद्यालय में एमडीएम उपलब्ध कराने का कार्य एनजीओ भारत रत्न डाॅ भीमराज राव आंबेडकर दलित उत्थान एवं शिक्षा समिति द्वारा करवाया जाता है. घटना के बाबत एनजीओ के सुपरवाइजर गौतम का कहना था कि स्कूल जितना भोजन लेगा, उतना ही न देंगे, वैसे दाल में कुछ पानी ज्यादा था, कल से अलग बर्तन में ही भोजन भेजेंगे. वहीं दूसरी तरफ विद्यालय के प्राचार्य अनिल राय का कहना है कि भोजन हम कम क्यों लेंगे. भोजन की गुणवत्ता भी ठीक ही थी. जाहिर है एनजीओ के सुपरवाइजर एवं विद्यालय के एचएम दोनों के बयान में भारी विरोधाभास मामले को संदिग्ध बना रहा है. वहीं बीईओ जय यादव का कहना है कि एनजीओ की बराबर शिकायत मिलती है. विभाग को कार्रवाई के लिए लिखते हैं, लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं होती है.फोटो – सहरसा 29 – नाराजगी जताते बच्चे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel