9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैस सिलिंडर विस्फोट होने से युवक की मौत, मकान मालिक गंभीर

सदर थाना क्षेत्र के राधाकृष्ण नगर वार्ड संख्या 17 में गैस सिलिंडर के भीषण विस्फोट में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.

सुपौल का रहने वाला था युवक, सहरसा में रह कर करता था पढ़ाई

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के राधाकृष्ण नगर वार्ड संख्या 17 में बुधवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी, गैस सिलिंडर के भीषण विस्फोट में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मकान मालिक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब मकान के बेसमेंट में अवैध रूप से रखे गये सिलिंडरों में से एक सिलिंडर से गैस लीक हो रहा था और अचानक चिंगारी भड़कने से पूरा गोदाम आग के चपेट में आ गया. लोगों ने बताया कि मकान मालिक मो खुर्शीद आलम पिता ऐनुल हक अपने बेसमेंट में अवैध रूप से गैस सिलिंडर जमा कर कारोबार करता था. बताया जाता है कि खुर्शीद अपनी पत्नी को कहीं ले जाने के लिए सुबह सात बजे बाइक स्टार्ट कर रहा था. इसी दौरान बेसमेंट में रखा सिलिंडर लीक कर रहा था और गैस पूरे गोदाम में भर चुका था. बाइक की चिंगारी लगते ही आग भड़क उठी और देखते ही देखते विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जोरदार था कि गोदाम का लोहे का शटर पूरी तरह उखड़कर बाहर सड़क पर आ गिरा. दुर्भाग्य से उसी समय सड़क से गुजर रहा 26 वर्षीय सचिन कुमार शटर की चपेट में आ गया. सिर पर गंभीर चोट लगने से सचिन की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुपौल जिले के सरायगढ़ प्रखंड अंतर्गत भूलिया गांव निवासी सचिन कुमार के रूप में की गयी है. सचिन सहरसा में रहकर पढ़ाई करता था और साथ ही बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था. जानकारी के मुताबिक, वह खुर्शीद आलम के गोदाम के सामने ही एक मकान में किराये पर रहता था. हादसे के वक्त वह रोज की तरह पढ़ाई के लिए जा रहा था, तभी अचानक हुई घटना में उसकी जान चली गयी. विस्फोट में मकान मालिक मो खुर्शीद आलम भी गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीकी निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.

हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा मौके से कई सिलिंडर जब्त किया गया. सदर एसडीपीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मकान मालिक के घर से कई गैस सिलिंडर बरामद किया गया है. एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आपूर्ति विभाग को भी अवगत करा दिया गया है, ताकि गैस के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही और अवैध कारोबार दोनों ही पहलुओं पर जांच होगी.

इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल

घटना के बाद राधा कृष्ण नगर वार्ड 17 के लोग दहशत में हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि खुर्शीद आलम लंबे समय से गैस सिलेंडर जमा कर अवैध रूप से बेचने का कारोबार कर रहा था. आज इस लापरवाही की कीमत एक छात्र को जान देकर चुकानी पड़ी.

आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

राधा कृष्ण नगर वार्ड नंबर 17 में सचिन कुमार की मौत के बाद नाराज छात्रों ने कचहरी ढाला को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने सड़क पर बैरिकेडिंग कर टायर जलाकर आगजनी की. छात्रों ने कहा कि घटना के दोषी खुर्शीद आलम को पुलिस गिरफ्तार करे व सिलिंडर विस्फोट की घटना की उच्चस्तरीय जांच हो. छात्रों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की. जाम करीब डेढ़ घंटे तक रहा. सूचना पर पहुंची सदर पुलिस आक्रोशित छात्रों को समझाती रही. जिसके बाद मौके पर पहुंचे सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के समझाने के बाद कि खुर्शीद आलम पुलिस हिरासत में लिया, जिसके बाद आक्रोशित छात्रों ने जाम हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel