21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

831 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

831 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

बेलहर. जिलेबियामोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवलोक मोड़ के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक लाल रंग की ऑल्टो कार से 831 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया. साथ ही साथ कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से असरगंज की ओर जा रहे एक लाल रंग की ऑल्टो कार से प्रतिबंधित कफ सिरप जो नशे के लिए प्रयोग किया जाता है. इसकी तस्करी की जा रही है. पुलिस ने सूचना की पुष्टि के लिए शिवलोक के पास घेराबंदी कर वाहन जांच किया. इसी क्रम में एक कार को आता देखा, जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस बल के सहयोग से उसे घेर कर पकड़ लिया गया. जिसमें कार चालक असरगंज का राहुल कुमार को गिरफ्तार कर गाड़ी की जांच करने पर गाड़ी से 831 बोतल कोरेक्स प्रतिबंधित कफ सिरप पाया गया. जिसे जब्त कर थाना लायी गयी. वहीं कार चालक ने बताया कि एक और साथी जो बाइक से उसे पासिंग कर रहे थे. वह पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजू कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जिसके विरुद्ध कार्रवाई कर जेल भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel