पल्स पोलियो को लेकर बीडीओ की अध्यक्षता मे हुई बैठक कहरा. 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होने वाले 5 दिवसीय पल्स पोलियो अनुराष्ट्रीय टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य केंद्र बरियाही मे स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ एके गुप्ता की मौजूदगी और बीडीओ अभिलाषा पाठक की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में पल्स पोलियो अनुराष्ट्रीय टीकाकरण अभियान में शामिल सभी अधिकारी, बीएलटीएफ व स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदारी पूर्वक कर्तव्य निर्वाहन करते अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य करने की बात कही गयी. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये गये अलग-अलग क्षेत्रों के टीमों को अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में 0 से 5 साल के बच्चों को पल्स पोलियो टीकाकरण के लिए घर-घर जाकर भी जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने की बात कहते इस अभियान मे जीविका दीदीयों को बढ़-चढ़कर जिम्मेदारी निभाने की बात कही. इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र मैनेजर ओमप्रकाश, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार सहित प्रखंड स्वास्थ्य कर्मी,महिला प्रवेक्षिका,जिविका कर्मी सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 25 – बैठक में मौजूद अधिकारी व कर्मी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

