राष्ट्रीय अनुवाद मिशन का सात दिवसीय अनुवाद कार्यशाला संपन्न सहरसा . राष्ट्रीय अनुवाद मिशन भारतीय भाषा संस्थान मैसूरु व रमेश झा महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दो सितंबर से 10 सितंबर तक चली सात दिवसीय कार्यशाला का बुधवार को समापन हुआ. सात दिवसीय कार्यशाला में भारतीय भाषाओं में अनुवाद पर्याय श्रृंखला के तहत शिक्षा शास्त्र के तकनीकी शब्दों का मैथिली भाषा में अनुवाद व पुनरीक्षण कार्य संपन्न किया गया. कार्यशाला का संचालक राष्ट्रीय अनुवाद मिशन मैसूर के प्रतिनिधि वरिष्ठ रिसोर्ट पर्सन डॉ शंभु कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में लगभग 10 हजार शब्दावली का मैथिली पर्याय चिह्नित किया गया. जो भविष्य में एक महती अनुवाद उपकरण के रूप में कार्य करेगा. प्रधानाचार्य सह कार्यशाला समन्वयक प्रो डॉ ऊषा सिन्हा ने सात दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी विषयों व भाषा विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते कहा कि इस तरह की शैक्षिक गतिविधि से ना केवल अनुवाद को एक उद्योग के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी. बल्कि शिक्षा, संस्कृति के उन्नयन में भी मदद मिलेगी. सात दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने वालों में डॉ अभय कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ प्रशांत कुमार मनोज, डॉ मृगेंद्र कुमार, डॉ पुरुषोत्तम कुमार वत्स, डॉ शशि रंजन कुमार, किशलय कृष्ण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

