ग्रामीणों को नहीं मिल रहा कोई लाभ महुआ बाजार. सोनवर्षाराज प्रखंड अंतर्गत महुआ उत्तरबाड़ी पंचायत में करीब तीन वर्ष पूर्व करोड़ों की लागत से बना पंचायत सरकार भवन अधिकारियों की उदासीनता के कारण जंगल में तब्दील होता जा रहा है. जिसके कारण ग्रामीणों को इसका कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है. राज्य सरकार द्वारा ग्राम कचहरी एवं ग्राम पंचायत को व्यवस्थित रूप से चलाने व आम जनता की समस्या के समाधान के लिए पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया है. निर्माण कार्य पूरा हुए लगभग तीन वर्ष बीत गये, लेकिन आज तक उसका उदघाटन भी नहीं हो पाया है. जिस कारण अब उक्त पंचायत सरकार भवन के अगल-बगल बड़े-बड़े जंगली पौधे उग गये हैं और यह भवन सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. इस भवन में ग्राम कचहरी व ग्राम पंचायत के कार्यों को नहीं चालू किए जाने से ग्राम कचहरी एवं ग्राम पंचायत का संचालन करने पंचायत के प्रतिनिधियों को इधर-उधर भटकना पड़ता है. ग्रामीणों को कोई भी कागजी कार्य करवाने के लिए लगभग 15 से 20 किलोमीटर दूर प्रखंड कार्यालय सोनवर्षाराज जाना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

