सहरसा . व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत भारतीय स्टेट पंचगछिया के एक दर्जन से अधिक ऋण धारकों ने तीन लाख से अधिक राशि जमा की. इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक पंचगछिया के ऋण धारकों को सरकार द्वारा चलाए गये ऋण समझौता का अधिक से अधिक लाभ लेनी चाहिए व भारतीय स्टेट बैंक पंचगछिया सभी ग्राहकों की बेहतर सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेगा. मौके पर जदयू नेता एवं भारतीय स्टेट बैंक पंचगछिया के पूर्व व्यवसाय सलाहकार रंजीत कुमार सिंह बबलू ने मौके पर पहुंचकर कई किसानों से ऋण समझौता के तहत ऋण जमा कराया. उन्होंने लोगों से अपील की कि बैंक से अच्छा संबंध बनाकर अपना विकास करें एवं शाखा प्रबंधक से आग्रह किया कि किसानों एवं मजदूरों को बैंक द्वारा अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करें. इस मौके पर बैंक कर्मी अंकित कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

