13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेतन वृद्धि की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये जीविका कर्मी

वेतन वृद्धि की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये जीविका कर्मी

कार्यालय पर किया प्रदर्शन सहरसा . मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा के बाद भी एसपीएमयू कार्यालय जीविका पटना द्वारा जीविका कर्मी का वेतन वृद्धि नहीं किये जाने को लेकर जिले के जीविका कर्मियों ने शनिवार को जिला कार्यालय में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की. साथ ही अपने मांगो के स्वीकृति होने तक सभी तरह के परियोजना कार्य का दूसरे दिन भी बहिष्कार जारी रखा. कर्मी चंद्रजीत कुमार, तुलसी दास, प्रदीप कुमार सहित अन्य ने कहा कि सभी जीविका कर्मी का वेतन का प्रारूप का बदलाव सामन्यतः प्रत्येक तीन वर्षों में वेतन वृद्धि भी अब तक होते आया है. किसी भी तरह का वेतन वृद्धि अब तक नहीं हो पाया है. जिन सभी कारणों से हम सभी सह कर्मी का अपने वरीय पदाधिकारी के प्रति काफी नाराजगी है. सभी जीविका कर्मी अपने घर से लगभग 150 से दो सौ किलोमीटर दूर अपने परिवार से दूर रह कर कार्य को सुचारू रूप से करते आये है. वर्तमान स्थिति यह है की हम सभी जीविका कर्मी का वेतन वृद्धि अभी तक नहीं हो सका है. जिसकी वजह से हम सभी कर्मी मानसिक एवं आर्थिक रूप से अत्यंत तनावग्रस्त महसूस कर रहे हैं. जीविका कर्मी शांतिपूर्वक अपनी मांगों की स्वीकृति होने तक सभी तरह के परियोजना कार्य से बहिष्कार पर रहेंगे. मौके पर विमलेश कुमार, भोला चौधरी, सुधांशु कुमार, राकेश कुमार, नीलू कुमारी, पंकज कुमार, सोनी कुमारी, कोमल कुमारी, प्रवीण रंजन, नवीन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel