19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बनमा में लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन, प्रत्येक डेस्क पर टैब रहेगा उपलब्ध

बनमा में लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन, प्रत्येक डेस्क पर टैब रहेगा उपलब्ध

बनमा इटहरी. शिक्षा व्यवस्था अब सुदृढ़ होती दिख रही है. अब हर युवा पढ़ लिखकर रोजगार सृजन करना चाहते है. शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी लाइब्रेरी की मांग पूर्ण होती नजर आ रही है. मेधावी छात्र घर के बजाय अब लाइब्रेरी में एकांतवास होकर पढ़ाई करेंगे और अपनी सफलता गढ़ेंगे. कुसमी दोहरा पुल के समीप आधुनिक सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी का उद्घाटन सोमवार को प्रमुख प्रतिनिधि रमेश चंद्र यादव ने फीता काट कर किया है. उद्घाटन के बादउन्होंने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों छात्र-छात्राओं को पढ़ने, सीखने, कौशल बढ़ाने व खुद को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एयर कंडीशन द पिपुल्स लाइब्रेरी असरफ एंड संस का शुभारंभ किया गया है. इस लाइब्रेरी में एक सत्र में 48 छात्र-छात्राओं को बैठने की व्यवस्था की गई है, जो पूरी तरह से हाईटेक बनाया गया है. लाइब्रेरी में 24 घंटे पढ़ाई की सुविधा होगी. हर टेबल पर अच्छी क्वालिटी का एक एक टैब लगी रहेगी, कमरे में एसी एवं ठंढ़ के लिए हिटर की व्यवस्था भी की गयी है. यहां सभी प्रकार की किताबें की भी व्यवस्था की गयी है. इस लाइब्रेरी में विशेष रूप से बच्चों की खास सुविधाएं का ख्याल रखा गया है. कंपीटिशन की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह लाइब्रेरी अहम माना जा रहा है. यहां पर छात्र आराम व शांति से घंटों बैठकर ऑनलाइन व ऑफलाइन पढ़ाई कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel