23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रम विभाग के अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियन ने जताया आक्रोश

श्रम विभाग के अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियन ने जताया आक्रोश

चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय सहरसा. श्रम संसाधन विभाग द्वारा प्रेक्षागृह में बुधवार को श्रम अधिकार दिवस के मौके पर एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मजदूर यूनियन को नहीं बुलाये जाने पर संयुक्त ट्रेड यूनियन से जुड़े नेताओं ने गुरुवार को गहरा आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग के अधिकारी ने अपने काले कारनामे को छुपाने के लिए मजदूर यूनियन को आमंत्रित नहीं किया. जिससे विभाग में मजदूरों के कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर चल रही लूट, कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार जैसे गंभीर बातों को दबाया जा सके. नेताओं ने कहा कि श्रम विभाग में अधिकारी की खुलेआम मनमानी व लाल फीताशाही चरम पर है. इंटक जिलाध्यक्ष सत्यनारायण चौपाल, एटक जिला मंत्री प्रभुलाल दास, माले युवा नेता कुंदन कुमार, सीटू जिलामंत्री मो नसीमुद्दीन, एक्टू जिला सचिव मुकेश कुमार, सीटू नेता दुखी शर्मा सहित अन्य मजदूर नेताओं ने कहा कि प्रेक्षागृह में जिले के कुछ पंचायत के मजदूरों को छोड़ दिया जाये तो अधिकांश पंचायत से बिचौलियों को बुलाकर कार्यक्रम में शामिल किया गया. जो बेहद ही दुखद व निंदनीय है. इससे यही साबित होता है कि श्रम विभाग के अधिकारी बिचौलियों के दम पर कार्यालय को चला रहे हैं. श्रम कार्यालय मजदूरों के शोषण का अड्डा बन गया है. इसको लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन श्रम विभाग के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी. उग्रतारा स्थान में बुनियादी सुविधाओं का हुआ अभूतपूर्व विकासः प्रमिल मिश्रा सहरसा . उग्रतारा न्यास उपाध्यक्ष सह जदयू नेता प्रमिल कुमार मिश्रा ने कहा कि नीतीश सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों के तहत ख्यात शक्ति पीठ उग्रतारा स्थान महिषी में बुनियादी सुविधाओं का अभूतपूर्व विकास हुआ है. चहारदीवारी, सिंह द्वार, साधनालय निर्माण एवं स्थल विकास के साथ यहां पर्यटक विश्रामालय, कैफैटेरिया, पुस्तकालय भवन का निर्माण हुआ है. भवन निर्माण विभाग ने यहां चार कमरों का सुसज्जित अतिथि शाला एवं राज्य सरकार की पहल पर पावर ग्रिड ने बहुउपयोगी कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कराया है. यहां पुलिस बल स्थायी बंदोबस्ती के साथ अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें