व्यापारियों का फूटा गुस्सा, 48 घंटे का अल्टीमेंटम, आंदोलन की दी चेतावनी सलखुआ. शनिवार की देर रात सलखुआ मुख्य बाजार में मां गुलाबमनी ज्वैलर्स में अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर तिजोरी कबाड़ कर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. भूषण सोनी की दुकान में तिजोरी का फाटक व लॉक तोड़कर सोना-चांदी के कीमती सामान की चोरी से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. दुकान का सुबह टूटा ताला और बिखरा सामान देखने के बाद बड़ी संख्या में लोग जुट गये. दुकानदार भूषण सोनी के अनुसार रोज की तरह दुकान बंद कर घर गये थे, लेकिन सुबह पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा था और तिजोरी का फाटक उखड़ी हुई थी. सभी जेवरात गायब थे. सूचना पर सलखुआ पुलिस पहुंच जांच पड़ताल में जुट गयी. पुलिस इंस्पेक्टर मो सूजा उद्दीन, अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, पुअनि दिलीप चौधरी, एसआई कृष्णा प्रसाद यादव, अवर निरीक्षक सुबेलाल पासवान, एएसआई मो फिरोज की मौजूदगी में मौके का जायजा लिया. स्थिति को देखते डीआईओ टीम को बुलाया गया जो जांच में जुटी है. अपर थानाध्यक्ष ने बताया व दस्ता को बुलाया गया जो पहुंच जांच कर रही है. घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों ने पुलिस गश्ती पर गंभीर सवाल उठाये. उनका आरोप है कि बाजार में रात्रि गश्ती पूरी तरह नाम मात्र की रह गयी है. हाल ही में दो खाद दुकानों में हुई चोरी का खुलासा भी पुलिस अब तक नहीं कर सकी. व्यापारियों ने कहा कि लगातार वारदातें साबित कर रही हैं कि सुरक्षा व्यवस्था बदहाल है. व्यापारी संगठन ने पुलिस पर देर से पहुंचने और घटनास्थल को सुरक्षित रखने में लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना है कि पुलिस हर बार औपचारिकता निभाती है, जबकि चोर लगातार सक्रिय हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. वहीं व्यापारियों ने चेतावनी दी कि 48 घंटे में चोर गिरफ्तार नहीं हुए तो वे थाने का घेराव और अनिश्चितकालीन धरना देंगे. लगातार बढ़ रही चोरियों से सलखुआ बाजार के व्यापारी दहशत और नाराजगी में हैं. उनका कहना है कि अब पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी ही होगी, अन्यथा आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

