उन्नति के बीस साल युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन सोनवर्षाराज. नगर पंचायत स्थित गुरुजी मैरिज हॉल में रविवार को जदयू की ओर से उन्नति के बीस साल युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जदयू युवा प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा कि जदयू ने बीते 20 वर्षों में बिहार के विकास की नयी दिशा तय की है. पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, रोजगार और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गांव-गांव तक विकास पहुंचा है और आज बिहार की पहचान बदल चुकी है. उन्होंने कहा कि उन्नति के बीस साल सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह बिहार की जनता के साथ जदयू के वादों और कार्यों की गवाही है. इस दौरान युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे पार्टी की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं और समाज सुधार की दिशा में अपनी भूमिका निभाएं. कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अतिथियों को सम्मानित किया और आगंतुकों के प्रति आभार जताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन युवा जिलाध्यक्ष विनय कुमार यादव ने किया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश दांगी, गणेश कुमार गौरव पान, जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, जिला प्रभारी राहुल ठाकुर, प्रदेश महासचिव ज्योतिष कुमार सिंह, राजेश रमन, प्रदेश सचिव डॉ रोहित कुमार, दीनबंधु सिंह, जिला युवा महासचिव मनोज कुमार यादव, ब्रजेश कुमार उर्फ कारू सिंह, प्रखंड अध्यक्ष धीरज कुमार पंकज, उपाध्यक्ष प्रकाश मेहता, इंद्रदेव साह, आनंदी मेहता, रामोतार साह, गोपाल मेहता, नंदकिशोर झा पप्पू, संजय विश्वास, प्रमोद सादा, अशोक कुमार मुखिया, पिंकू मंडल, बाबू साहब मंडल, कमल नारायण गुप्ता, अविनाश कुमार उर्फ बौआ खां, पिंकू मंडल समैत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

