26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेशनल खेल के लिए इरशाद व श्याम कुमार का हुआ चयन

प्रथम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चार मेडल लेकर बिहार की धरती पर परचम लहराते खिलाड़ियों ने जिला का मान सम्मान बढ़या.

ग्रैपलिंग मल्लयुद्ध खेल के अलग-अलग आयु के प्रतिभागियों ने दो गोल्ड मेडल, दो सिल्वर मेडल किया प्राप्त सहरसा राज्य स्तरीय बालक-बालिका 11वीं ग्रेपलिंग मलयुद्व चैंपियनशिप बीएन शर्मा ग्राउंड दानापुर में आयोजित की गयी. जहां प्रथम बार जिला ग्रैपलिंग मल्लयुद्ध खेल में शामिल हुआ. जिसमें अलग-अलग आयु सीमा के जांबाज प्रतिभागियों ने दो गोल्ड मेडल, दो सिल्वर मेडल प्राप्त किया. अंडर 17 में श्याम कुमार ने 50 किलो वजन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. जबकि अंडर 25 आयु में इरसाद आलम ने 55 किलो वजन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. अंडर 20 आयु में राम कुमार 60 किलो वजन में सिल्वर मेडल प्राप्त किया. जबकि अंडर 14 में बाबू कुमार 63 किलो वजन में सिल्वर मेडल प्राप्त किया. सभी जांबाज खिलाड़ियों को भारतीय ग्रैपलिंग मल्लयुद्ध संघ महासचिव सुबोध कुमार यादव ने मेडल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. प्रथम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चार मेडल लेकर बिहार की धरती पर परचम लहराते खिलाड़ियों ने जिला का मान सम्मान बढ़या. जिला ग्रैपलिंग संघ सह बिहार ग्रैपलिंग संघ संयुक्त सचिव हरेंद्र सिंह मेजर ने कहा कि प्रथम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल प्राप्त करके इरसाद आलम एवं श्याम कुमार को आगामी 30 मई से दो जून 2025 तक नासिक महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में चयनित किया गया है. बिहार ग्रैपलिंग संघ अध्यक्ष प्रो मनोज यादव ने कहा कि जिले के लिए गर्व की बात है. इस जीत पर जिला ग्रेपलिंग मल्लयुद्ध संघ अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, संरक्षक डॉ विजय शंकर, डॉ शिलेंद्र कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ वरुण कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ आरके सिंह, डॉ केशव आचार्या, प्रीतेश कुमार, ओम कुमार, चंदन सिंह, रंजीत दास, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, सभी खेल संघ ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकानाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel