22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौथे दिन सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई इंटर की परीक्षा

चौथे दिन सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई इंटर की परीक्षा

कदाचार के आरोप में कोई निष्कासित नहीं सहरसा. जिला प्रशासन की सख्त निगरानी में इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में जिला मुख्यालय के 17 व सिमरीबख्तियारपुर के तीन केंद्रों पर चौथे दिन गुरुवार को को संपन्न हुआ. निर्धारित समय पर परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पहुंचे. प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य के छात्रो के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गयी. जबकि दूसरी पाली में कला के हिंदी विषय की परीक्षा ली गयी. चौथे दिन भी जिला प्रशासन की टीम पूरे मुस्तैदी से सभी केंद्रों का लगातार जायजा लेती रही. सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा सहित उड़दनदस्ता की टीम व सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी निरीक्षण कार्य में लगे रहे. सदर एसडीओ श्री झा ने बताया कि सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण परीक्षा ली गयी है. जिला गर्ल्स स्कूल, जिला स्कूल, परीक्षा भवन, महिला कालेज, एमएलटी कालेज, आरएम कालेज, लॉ कालेज, बनवारी शंकर कालेज, रूपवती कन्या उच्च विद्यालय, मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार, एसएनएस कालेज, अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय सहित अन्य केन्द्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी केंद्रो पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा का संचालन किया जा रहा है. दोनो पालियों की परीक्षा में कदाचार के आरोप में किसी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया है. शातिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित की जा रही है. परीक्षा केंद्र पर लगे धारा 144 का भी मुस्तैदी से पालन कर केंद्र के आसपास अभिभावको को जमा होने दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel