आधारभूत संरचना विकास को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक, बैठक में जिला के समेकित विकास को लेकर हुआ विचार विमर्श सहरसा. विकास भवन सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित आधारभूत संरचना विकास संबंधित बैठक में शहर के जनहित से जुड़ी समस्याओं के ठोस निराकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में शहर में परिलक्षित समस्याओं जलजमाव व अतिक्रमण के निवारण, सफाई व्यवस्था व स्वास्थ्य सेवाओं के उत्कृष्ट प्रबंधन के साथ जिले के समेकित विकास के लिए अपेक्षित कार्यों के संबंध में गहन चर्चा की गयी. साथ ही नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, परियोजना निदेशक बुडको, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, सिविल सर्जन सहित अन्य को परिलक्षित समस्याओं के प्रभावी निराकरण के लिए यथाशीघ्र कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. जाम की समस्या निवारण व यातायात के सुव्यस्थित प्रबंधन के लिए पुलिस उपाधीक्षक यातायात को आगामी दो सप्ताह में प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया. जल जमाव की समस्या के निदान के लिए किये जा रहे प्रयास की समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि नगर निगम द्वारा जल निकासी के लिए उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में नगर आयुक्त ने बारिश नहीं होने की स्थिति में आगामी दस दिनों में जल निकासी संबंधित कार्य पूर्ण होने के संबंध में आश्वस्त किया. बैठक में मौजूद विधायक सदर व अन्य जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव के आलोक में जिलाधिकारी ने नगर निगम, बुडको व पथ प्रमंडल को जल जमाव से संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण करने एवं समस्या के निदान के लिए विचार के बाद ठोस कार्ययोजना इस माह के अंत तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. नगरीय क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में नगर आयुक्त को इसके नियमित पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया. समीक्षा के क्रम में प्राप्त सुझावों के आलोक में जनहित में यह निर्णय लिया गया कि अनापत्ति प्रमाण पत्र के बाद ही सड़क के किनारे पेड़, विद्युत पोल का संस्थापन किया जायेगा. सफाई व्यवस्था, अपशिष्ट के निपटान के लिए किये जा रहे प्रयास समीक्षा के क्रम में परियोजना निदेशक बुडको को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए आवश्यक भूमि संबंधित अधियाचना प्रस्ताव अंचलाधिकारी सत्तरकटैया को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही अंचलाधिकारी सत्तरकटैया को कोशी चौक के निकट पंपिंग स्टेशन निर्माण के लिए भी निर्धारित माप की भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में परिलक्षित अतिक्रमण की समस्या के निराकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी. इस संबंध में जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचारों से जिला प्रशासन को अवगत कराया. प्राप्त सुझावों के आलोक में संबंधित अंचलाधिकारी को अतिक्रमित भूमि के सर्वेक्षण एवं संबंधित पदाधिकारियों को 15 सितंबर तक अतिक्रमण की समस्या निराकरण के लिए ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया. बंगाली बाजार में प्रस्तावित रेल ओवरब्रिज निर्माण की वर्तमान स्थिति समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि तकनीकी निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद एक सप्ताह के अंदर वित्तीय निविदा की प्रक्रिया पूर्ण हो जाये एवं 15 सितंबर से कार्य प्रारंभ हो इसके लिए ठोस प्रयास किया जायेगा. नगर निकाय क्षेत्र में वेंडिंग निर्माण के संबंध में चर्चा की गयी एवं इसके सम्यक क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया. बैठक में नगर निकाय क्षेत्र के बस स्टैंड के निर्माण के संबंध में चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि इसके लिए आवश्यक लगभग 25 एकड़ माप की भूमि चिन्हित करने के लिए अविलंब आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने स्टेशन के निकट सम्राट अशोक भवन के जीर्णोद्धार, महावीर चौक के निकट स्थित रूपवती कन्या विद्यालय के समीप कचरा, रेलवे ढाला के निकट जाम की समस्या, नगर निगम क्षेत्र के फुटकर विक्रेताओं के व्यवसाय स्थल संबंधित स्वामित्व सर्वेक्षण, शहर के महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर शौचालय की व्यवस्था, सदर अस्पताल में चिकित्सक के ससमय आने, चिकित्सीय उपकरण सीआरएम की कार्यशीलता सुनिश्चित, निपुण चिकित्सकों द्वारा शल्य चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य व्यवस्था के उत्कृष्ट प्रबंधन व शहर के सौंदर्यीकरण, समेकित विकास के संदर्भ में सुझाव दिये. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन जिला के समेकित विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है. दिये गये सुझावों के अनुसार अमल करने का प्रयास किया जायेगा. बैठक में विधायक सदर आलोक रंजन, महापौर बैनप्रिया, जिला परिषद अध्यक्ष किरण देवी, विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता निशांत सहित अन्य तकनीकी, गैर तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

