10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सील किए गये पीडीएस गोदाम की हुई जांच

सील किए गये पीडीएस गोदाम की हुई जांच

जिला आपूर्ति अधिकारी के आदेश पर हुई जांच डीलर संघ ने कहा, कि जांच के नाम पर की गयी खानापूर्ति सौरबाजार. कालाबाजारी की नियत से ले जा रहे खाद्यान्न लदी टेंपू को जब्त करने के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार के निर्देश पर सील किए गये एसएफसी गोदाम की जांच प्रखंड प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद जैद मसब द्वारा शनिवार को की गयी. जांच के दौरान गोदाम में कई खामियां पाई गयी. स्टाक रजिस्टर और गोदाम में उपलब्ध खाद्यान्न में काफी अंतर पाया गया. गेहूं का पैकेट कम पाया गया, जबकि चावल का पैकेट स्टाक से अधिक पाया गया. जांच रिपोर्ट जिला आपूर्ति पदाधिकारी को समर्पित करने के बाद गोदाम मैनेजर पर कार्रवाई होने की संभावना है. मालूम हो कि शुक्रवार को सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय स्थित बीएसएफसी गोदाम का निरिक्षण के दौरान एक खाद्यान्न लदा ऑटो गोदाम से निकल रहा था. जिसका स्लिप मांगे जाने पर चालक द्वारा चलान नहीं दिखाया गया और पूछताछ में भी संतोष प्रद जवाब नहीं दिए जाने पर ऑटो को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया गया. शनिवार को सील गोदाम को बिना किसी वरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में बीएसओ द्वारा की गयी. जहां जांच के बाद स्टाक रजिस्टर का मिलान करने पर मिलान नहीं हो पाया. स्टाक रजिस्टर और गोदाम में उपलब्ध खाद्यान्न में काफी अंतर पाया गया. साथ ही गौदाम में काफी गंदगी पायी गयी और जब्त खाद्यान्न लदा ऑटो को भी बिना जांच किए वरीय पदाधिकारी के बिना आदेश के हीं छोड़ दिया गया. और के बारे में प्रखंड स्तरीय अधिकारी भी कुछ बताने से परहेज़ कर रहे हैं. मामले में जांच के बाद प्रखंड प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद जैद मसब ने बताया कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर सील किए गोदाम की जांच की गयी है. कई खामियां पाई गयी है स्टाक रजिस्टर और उपलब्ध खाद्यान्न में अंतर पाया गया है. जांच रिपोर्ट जिला के वरीय पदाधिकारी को सौंपा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel