23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रबी कृषि कर्मशाला में नव कृषि तकनीक के संबंध में दी गयी जानकारी

रबी कृषि कर्मशाला में नव कृषि तकनीक के संबंध में दी गयी जानकारी

पतरघट . प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय प्रांगण में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कर्मशाला का उद्घाटन सहायक निदेशक रसायन अमितेश रंजन, इंजीनियर विमलेश पाण्डेय ,कृषि विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक दिनेश प्रसाद यादव, उप प्रमुख सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौजूद कृषि वैज्ञानिकों ने रबी फसल की उन्नत खेती के संबंध में विस्तृत जानकारी देते व किसानों को प्रशिक्षित करते कहा कि रबी फसल के लिए खेत की तैयारी, मेढ़ पर बुआई, बीज उपचार बुआई के लिए उचित दूरी, उर्वरक प्रबंधन, सिंचाई प्रबंधन, खर-पतवार प्रबंधन, कीट नियंत्रण, फसल की कटाई सहित अन्य बातों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर से कृषि विभाग द्वारा किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए विभाग सतत प्रयत्नशील रहती है. निकट भविष्य में रबी फसल की बुआई का दौर शुरू हो जायेगा. इसके लिए किसानों को नव कृषि तकनीक के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विभाग किसानों को अपने खेतों में मोटे अनाज जौ, बाजरा, मडुआ सहित अन्य फसलों की उन्नत खेती के लिए अपने स्तर से प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया है. उन्होंने आत्मा के विभिन्न योजनाओं के संबंध में भी सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते किसानों को इसके साथ अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगाकर अधिक से अधिक कमाई के गुर बताए. मौके पर कृषि विभाग के बीटीएम रामचंद्र कुमार, एटीएम रामचंद्र कुमार, नवहट्टा अभय कुमार सिंह, निकेत राज, कृषि समन्वयक संजीव कुमार सुमन, अजय कुमार, विवेकानंद राय, अर्चना यादव, किसान सलाहकार रामचंद्र कुमार, स्वीटी कुमारी, राजेश कुमार सिंह, अलख कुमार, मनिंदर कुमार, राजेश रंजन, ईश्वर देव पासवान, नीरज कुमार, श्यामसुंदर कुमार, किसान गोविंद सादा, इंद्रदेव यादव, सुनील यादव, श्रवण सिंह, विजय यादव, शंकर सिंह सहित अन्य किसानों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel