9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांग पूरी होने तक जारी रहेगा अनिश्चितकालिन हड़तालः सुनील सुमन

मांग पूरी होने तक जारी रहेगा अनिश्चितकालिन हड़तालः सुनील सुमन

आठ सूत्री मांग को लेकर डीलर्स एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी रहा जारी सहरसा . अपनी आठ सूत्री मांग को लेकर डीलर्स एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन रविवार को पटेल मैदान में जिले के डीलरों ने मांगों को पूरा करने के लिए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सुमन ने बताया कि बिहार प्रदेश फेयर प्राईस डिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री वरूण कुमार सिंह के आह्वान पर बिहार के 38 जिला के 55 हजार जन वितरण विक्रेता अपनी लंबित आठ सूत्री मांग सहित राज्य खाद्य निगम के गोदाम द्वारा नेटवेट में खाद्यान्न देने की मांग पूरा कराने व पीड़ित जनवितरण विक्रेता अंबिका यादव द्वारा भूख हड़ताल करने के कारण एवं प्रदेश कार्य समिति द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में मजबुर होकर बिहार के जन वितरण विक्रेता एक फरवरी से पॉश मशीन को बंद कर मांग पूरा होने तक अनिश्चितकालिन हड़ताल पर हैं. जिसके कारण जनवितरण विक्रेताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है. वहीं संघ जिलाध्यक्ष मो सलीम, वरीय उपाध्यक्ष सोनू कुमार सिंह, जिला महामंत्री अरविंद कुमार, जिला सचिव अशोक कुमार साह ने कहा कि गुजरात सरकार द्वारा जन वितरण विक्रेता को 20 हजार रुपया प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है. वहीं दिल्ली सरकार में दो सौ, हरियाणा सरकार में दो सौ, झारखंड सरकार में डेढ़ सौ रुपया सरकार के द्वारा मार्जिन मनी बढ़ा दी गयी है. जबकि बिहार में मात्र 90 रुपये दिया जा रहा है जो काफी कम है. उन्होंने बताया कि आठ सूत्री मांग में बिहार के 55 हजार जन वितरण विक्रेता को गुजरात सरकार के तर्ज पर प्रतिमाह मानदेय 30 हजार रुपया देने, दुकान संचालन भरपाई के लिए तीन सौ रुपया प्रति डीलर मार्जिन मनी देने, अतिरिक्त डीलर मार्जिन मनी देने, जन वितरण विक्रेता को अनुकंपा देने, पूर्व की भांति सोमवार को साप्ताहिक छुट्टी व निलंबन आदेश लागू करने, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से विक्रेता के साथ लाभुकों की संबंद्धता में एकरूपता के तहत समानुपातिक रूप से खाद्यान्न का आवंटन करने, मैनुअल स्टॉक व वितरण पंजी रखने से विक्रेता को मुक्त करने का आदेश देने, इंडियन बैंक में जमा की गयी राशि को वापस करने एवं प्रवासी मजदूर का खाद्यान्न गेहूं, चावल, चना, दाल के वितरण के आधार पर अद्यतन डीलर मार्जिन मनी का एक मुश्त भुगतान की मांग शामिल है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र भगत, पूजा देवी, आरती देवी, पवन कुमार झा, मुकेश कुमार यादव, राजकुमार गुप्ता, विकास कुमार सिंह, अंजार अंसारी, शिव शंकर ठाकुर, उमेश भगत, रजनीश कुमार यादव, मुकुंद कुमार, रंधीर सिंह, सहदेव पंडित, नीरज गुप्ता, मो यासिर, मो सरफुद्दीन, मो वसीम, गगन देवी, रमेश पासवान, गंगा राम, मो तारीक शंकर चौधरी सहित सभी प्रखंड व पंचायत के डीलर मौजूद थे. फोटो – सहरसा 25 – धरना देते जन वितरण विक्रेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel