20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुष्ठान के नाम पर पुजारी कर रहा था डेढ़ वर्ष से युवती का यौन शोषण

अनुष्ठान के नाम पर पुजारी कर रहा था डेढ़ वर्ष से युवती का यौन शोषण

शादी कराने के नाम पर कर रहा था शोषण सहरसा . रविवार को सदर थाना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां लड़की की शादी के लिए अनुष्ठान के नाम पर एक घरेलू पुजारी एक 24 वर्षीय युवती के साथ लगभग डेढ़ वर्षों तक यौन शोषण करता रहा. लेकिन परिवार के किसी भी सदस्य को कानों कान खबर तक नहीं लगी. लेकिन लड़की के अनजाने व्यवहार को उसकी छोटी बहन भांप गयी. जिसके बाद लड़की से जब पूछताछ की गई तो लड़की ने पाखंडी पुजारी की पोल खोलते घटना की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद पीड़ित लड़की अपनी मां के साथ रविवार को सदर थाना पहुंची और पुलिस के समक्ष घटित घटना की आपबीती सुनाई. जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने महिला थाना पुलिस की मदद से बिना किसी देरी के आस्था के नाम पर इस तरह की घिनौनी हरकत करने वाले आरोपी पंडित को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. उक्त आरोपी रविवार की सुबह गंगा स्नान जाने के लिए सहरसा स्टेशन पहुंचे थे. अनुष्ठान के नाम पर करता रहा यौन शोषण पूरा मामला आस्था पर चोंट पहुंचाने वाला है. जिसमें सदर थाना क्षेत्र के परिवार ने अपनी पुत्री की शादी में लगातार अड़चनें आता देख घर में एक घरेलू पंडित महिषी निवासी गोविंद झा से पूजा पाठ का लगातार अनुष्ठान रखने लगे. एक दिन लड़की के माता पिता ने अपनी बेटी की शादी में आने वाली समस्याओं को लेकर अपनी बातें पंडित के पास रखी. जिसके बाद उक्त पंडित ने लड़की के माता पिता को उनकी बेटी की शादी में आ रही अड़चनों से निवारण के लिए कुछ दिनों तक एक विशेष पूजा पाठ व अनुष्ठान करने की बात कही. जिसे वह उनके ही आवास पर संपन्न कराने की बात कही और कहा कि अनुष्ठान के बाद आपकी लड़की की शादी जल्द ही किसी अच्छे जगह पर हो जायेगी. जिस पर लड़की के माता पिता ने हामी भर दी. वहीं उक्त पंडित ने लड़की के माता पिता से यह भी कहा कि उनके द्वारा किए जाने वाले विशेष पूजा पाठ व अनुष्ठान के दौरान सिर्फ लड़की ही रहेगी और उसके अलावा अनुष्ठान स्थल पर कोई नहीं रहेगा. उसके बाद उक्त ढोंगी पंडित अनुष्ठान के नाम पर लगभग डेढ़ वर्षों तक उस लड़की के साथ यौन शोषण करता रहा और उसके दिमाग में तरह तरह की बातें डालता रहा. परिवार के लोगों का यह भी कहना है कि इन डेढ़ वर्षों में उस पाखंडी पंडित ने यौन शोषण के साथ साथ उनकी पुत्री की मानसिक स्थिति पर कब्जा कर लिया है. जिससे उनकी पुत्री सोच समझकर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रही है. व्यवहार में अनजाना बदलाव देख छोटी बहन को हुआ शक पीड़िता के व्यवहार में अनजाना सा बदलाव देखकर उसकी छोटी बहन को कुछ शक हुआ था. जिसके बाद छोटी बहन ने बड़ी बहन के अनजाने व्यवहार को लेकर अपनी मां से शिकायत की. जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने लड़की के व्यवहार पर नजर रखते उससे जब बात की तो उसकी बातों ने सभी के होश उड़ा दिए. पीड़िता के माता पिता जिसे बाबा समझकर बेटी की शादी के लिए पूजा पाठ व अनुष्ठान करवा रहे थे वह बाबा उनकी पुत्री का लगभग डेढ़ वर्षों से यौन शोषण कर रहा था. पुत्री की इस बात ने सबको झकझोर कर रख दिया. उसके बाद मां के साथ खुद पीड़िता ने आस्था के नाम पर पाखंड का चोला पहनकर उसके साथ कुकृत्य करने वाले पंडित के खिलाफ सदर थाना में शिकायत की. जहां आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel