18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इग्नू का 38वां दीक्षांत समारोह पांच मार्च को

क्षेत्रीय निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने बताया कि विश्वविद्यालय का 38वां दीक्षांत समारोह पांच मार्च को इग्नू मुख्यालय के साथ देश के 39 चुनिंदा क्षेत्रीय केंद्रों पर आयाेजित किया जा रहा है.

सहरसा. क्षेत्रीय निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने बताया कि विश्वविद्यालय का 38वां दीक्षांत समारोह पांच मार्च को इग्नू मुख्यालय के साथ देश के 39 चुनिंदा क्षेत्रीय केंद्रों पर आयाेजित किया जा रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा इस दीक्षांत समारोह में कुल तीन लाख 13 हजार 770 शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी, जबकि क्षेत्रीय केंद्र सहरसा द्वारा 57 सौ शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी. इसमें स्नातकोत्तर के 2021, स्नातक स्तर पर 3568 एवं 120 शिक्षार्थियों को डिप्लोमा प्रमाणपत्र प्रदान करने हेतु सफल पाया गया है. क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि जो शिक्षार्थी सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2023 एवं जून 2024 में अपना कार्यांकन किया है वे 38वें दीक्षांत समारोह के लिए अपना पंजीकरण इग्नू के ऑनलाइन पोर्टल पर 25 फरवरी तक करा सकते हैं. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पंजीकृत शिक्षार्थियों को आमंत्रण पत्र ई-मेल के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा. इग्नू मुख्यालय से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ज्ञान दर्शन एवं स्वयं प्रभा टीवी चैनलों व सोशल मीडिया के माध्यम से किया जायेगा. मुख्यालय के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान होंगे. क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के विशिष्ट अतिथि कुलपति भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय प्रो डॉ बिमलेंदु शेखर झा होंगे एवं दीक्षांत भाषण देंगे. इग्नू क्षेत्रीय केंद्र द्वारा दीक्षांत समारोह का आयोजन पांच मार्च को प्रेक्षागृह में किया जायेगा. जिन अभ्यर्थियों ने दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए सहमति ली है वे आवश्यक रूप से विश्वविद्यालय द्वारा जारी शिक्षार्थी पहचान-पत्र के साथ पहुंचकर अपना स्थान ग्रहण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel