12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हम कुर्सी पर बैठ नहीं सकते तो हम कुर्सी को हिला जरूर सकते हैंः डॉ शिलेंद्र

हम कुर्सी पर बैठ नहीं सकते तो हम कुर्सी को हिला जरूर सकते हैंः डॉ शिलेंद्र

संविधान सभा सदस्य डॉ रत्नप्पा भरमप्पा कुम्हार की मनायी गयी जयंती सहरसा. बिहार कुंभकार प्रजापति समन्वय समिति जिला शाखा द्वारा संविधान सभा सदस्य देशभक्त डॉ रत्नप्पा भरमप्पा कुम्हार की जयंती समारोह रविवार को संघ कार्यालय नयन ज्योति नेत्र चिकित्सा केंद्र रिफ्यूजी कॉलोनी में आयोजित की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रत्नप्पा कुम्हार के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामअवतार पंडित ने की व मंच संचालन डाॅ अंजेश मणि ने किया. वहीं समन्वय समिति जिला सचिव संजय पंडित की धर्मपत्नी के विगत दिनों निधन पर पुण्य आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन व्रत रख प्रार्थना की गयी. कार्यक्रम में आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ रत्नप्पा कुमार के चरित्र चित्रण पर विस्तार से चर्चा करते उनके द्वारा किये गये नेक कार्यों से सीख लेने की बात कही. महासंघ जिलाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा ने कहा कि राजनीतिक रूप से हमारा विश्वकर्मा समाज पिछड़ा हुआ है. जिसकी मजबूती के लिए कुम्हार, लोहार, बढ़ई, ठठेरा, सोनार समाज के लोग मिलकर एक दूसरे को आगे बढ़ने का प्रयास करें. जिससे समाज आगे बढ़ सके. भाजपा जिलाध्यक्ष सह मुख्य अतिथि दिवाकर सिंह ने कहा कि प्रजापति समाज को राजनीति में सही भागीदारी नहीं मिलना दुखद है. प्रजापति समाज के उत्थान के लिए विश्वकर्म योजना की शुरुआत की गयी है. संपन्न लोकसभा चुनाव में डॉ शिलेंद्र कुमार को राजनीतिक भागीदारी मिलते-मिलते रह गयी. लेकिन आगे उन लोगों का प्रयास होगा कि उन्हें राजनीतिक भागीदारी मिले. डॉ शैलेंद्र कुमार ने कहा कि समाज को संगठित होकर आगामी विधानसभा में मजबूती के साथ भागीदारी का प्रयास करना होगा. साथ ही अपने पूर्वजों को याद करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुर्सी पर बैठ नहीं सकते तो हम कुर्सी को हिला जरूर सकते हैं. अति पिछड़ा समाज की जनसंख्या 50 प्रतिशत है. लेकिन भागीदारी नगण्य है. आजादी के 78 वर्षों बाद भी प्रजापति समाज को राजनीतिक भागीदारी नहीं मिली एवं जहां नीति बनती है वहां हमारी भागीदारी अवश्य होनी चाहिए. उन्होंने पचपनियां समाज को एकजुट होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आगे बढ़ने की अपील की. कार्यक्रम में रोशन सिंह धोनी, प्रजापति समाज कार्यकारी अध्यक्ष रामफल पंडित, जिला सचिव संजय पंडित, अर्जुन पंडित, संजय रेड्डी, नरेश प्रजापति, रामदेव पंडित, अनिल पंडित, विभूति प्रजापति, पिंटू कुमार, गोपाल पंडित, जयप्रकाश प्रजापति, मुरारी प्रजापति, संतोष पंडित, भीम नारायण पंडित, राजेश प्रजापति, पंकज कुमार, तेजस्वी राज, अंकेश कुमार, बिहारी पंडित, आदित्य राज, राजकुमार, मणिकांत शर्मा, उमाकांत पंडित, देवनारायण शर्मा, अनिल शर्मा, नरेश शर्मा, विजय बाबू मौजूद थे. सचिव संजय पंडित द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद अध्यक्ष ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel