29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाखों खर्च कर बना आई लव सिमरी बख्तियारपुर पॉइंट अब बदहाली का शिकार

सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में इलेक्ट्रोनिक बोर्ड असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया

नगर की पहचान और सौंदर्यीकरण के नाम पर बनाया गया था यह प्रतीक सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर द्वारा लाखों रुपये की लागत से बनवाया गया ””आई लव सिमरी बख्तियारपुर”” सेल्फी पॉइंट आज जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गया है. नगर की पहचान और सौंदर्यीकरण के नाम पर बनाया गया यह प्रतीक चिह्न प्रशासनिक उपेक्षा और रख-रखाव के अभाव में अब बेजान और उपेक्षित दिखने लगा है. सजावट के बाद अब बर्बादी का आलम शुरुआत में इस पॉइंट को सजे-संवरे तरीके से स्थापित किया गया था. लोगों ने इसका स्वागत किया, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुईं और इसे नगर की नई पहचान के रूप में देखा गया. लेकिन कुछ ही महीनों में उसकी चमक फीकी पड़ गयी. सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में इलेक्ट्रोनिक बोर्ड असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया. अब वर्तमान में यह स्थल पशुओं का बसेरा बन गया है. यत्र-तत्र पशुओं के मल बिखड़े पड़े हैं. जिस कारण सेल्फी पॉइंट स्थल पर लोगों ने जाना बंद कर दिया है. स्थानीय लोग बताते हैं कि शुरुआत में कुछ महीने साफ – सफाई हुई, लेकिन उसके बाद सबकुछ बंद हो गया. भगवान भरोसे सेल्फी पॉइंट बीते वर्ष नवंबर माह मे पूरे ताम – झाम के साथ लगभग 11 लाख की लागत से नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य पोखर के निकट आई लव सिमरी बख्तियारपुर सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ किया गया था. इस मौके पर एसडीओ से लेकर ईओ और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए. शुरूआती समय में यह पॉइंट आकर्षण का केंद्र बना रहा. बड़ी संख्या में प्रत्येक दिन महिला – पुरुष और बच्चे यहां तस्वीरे खिंचवाने पहुंचते थे. लेकिन उचित रख – रखाव के अभाव मे थोड़े ही दिन में यह बदहाली की स्थिति में पहुंच गया. लोगों ने उठाई मरम्मत की मांग नगरवासियों का कहना है कि यह पॉइंट सिर्फ एक सेल्फी स्पॉट नहीं, बल्कि शहर की पहचान का प्रतीक है. यदि इसका समय पर रखरखाव नहीं किया गया, तो यह पूरी तरह नष्ट हो जायेगा. लोगों ने नगर परिषद से जल्द इसकी मरम्मत और सौंदर्यीकरण की मांग की है. आई लव सिमरी बख्तियारपुर सेल्फी पॉइंट यदि प्रशासनिक लापरवाही से यूं ही बर्बाद हो जायेगा तो भविष्य में कोई नई पहल कैसे टिक पायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel