फारबिसगंज से आज उद्घाटन स्पेशल के रूप में, 17 से दानापुर से किया जायेगा नियमित परिचालन सहरसा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोसी और सीमांचल के लोगों को वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन की सौगात देंगे. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर फारबिसगंज-अररिया कोर्ट-पूर्णिया-दौरम मधेपुरा-सहरसा- खगड़िया-हसनपुर रोड-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते जोगबनी और दानापुर के मध्य आज से एक नये वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है. पूर्णिया में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री दोनों ट्रेन को को एक साथ हरि झंडा दिखा कर रवाना करेंगे. उद्घाटन के दिन जोगबनी और दानापुर के मध्य चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी संख्या 02631 फारबिसगंज-दानापुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जायेगा. गाड़ी संख्या 02631 फारबिसगंज-दानापुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल फारबिसगंज से दोपहर में 3.30 बजे खुलकर , 6.20 बजे सहरसा, 7.13 बजे खगड़िया, 7.36 बजे सलौना, 7.51 बजे हसनपुर रोड, 20.26 बजे समस्तीपुर, 9.05 बजे मुजफ्फरपुर, 9.50 बजे हाजीपुर रूकते हुए रात्रि 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. 17 से चलेगी रेगुलर दानापुर और जोगबनी के मध्य गाडी संख्या 26302/26301 दानापुर-फारबिसगंज -दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन दानापुर से 17 से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन तथा फारबिसगंज से 18 सितंबर से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन परिचालित किया जायेगा. गाड़ी संख्या 26302 दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस 17 से दानापुर से शाम को 5.10 बजे खुलकर रात्रि 9.55 बजे सहरसा, 10.23 दौरम मधेपुरा, 11.00 बजे बनमनखी, 11.40 बजे पूर्णिया, अगले दिन 12.18 अररिया कोर्ट एवं 00.48 बजे फारबिसगंज रूकते हुए 01.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी. जबकि गाड़ी संख्या 26301 जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस 18 से जोगबनी से सुबह में 03.25 बजे खुलकर 03.35 बजे फारबिसगंज, 04.00 बजे अररिया कोर्ट, 04.50 बजे पूर्णिया, 05.26 बजे बनमनखी, 05.53 बजे दौरम मधेपुरा, 06.20 बजे सहरसा, 07.13 बजे खगड़िया, 07.33 बजे सलौना, 07.48 बजे हसनपुर रोड, 08.23 बजे समस्तीपुर, 09.00 बजे मुजफ्फरपुर, 09.45 बजे हाजीपुर रूकते हुए 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. सहरसा और छेहरटा (अमृतसर) के मध्य अमृत भारत ट्रेन का होगा परिचालन यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सुपौल-सरायगढ़-झंझारपुर- सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर- मुरादाबाद-अम्बाला कैंट के रास्ते सहरसा और छेहरटा (अमृतसर) के मध्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का आज परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है. प्रधानमंत्री द्वारा सहरसा और छेहरटा के मध्य चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी संख्या 05531 सहरसा-छेहरटा अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा. सोमवार को गाड़ी संख्या 05531 सहरसा-छेहरटा अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल सहरसा से दोपहर 3.30 बजे खुलकर 4 बजे सुपौल, 4.40 बजे सरायगढ़, 5.15 बजे निर्मली, 6.05 बजे झंझारपुर, 18.35 बजे सकरी, 7.25 बजे सिहो, 8.45 बजे सीतामढ़ी, 10.25 बजे रक्सौल, 11.35 बजे नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 2 बजे छेहरटा पहुंचेगी. प्रधानमंत्री कार्यक्रम का होगा टू वे लाइव टेलीकास्ट सहरसा . सोमवार को सहरसा जंक्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का टू वे लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा. प्रधानमंत्री पूर्णिया से सहरसा जंक्शन से खुलने वाली अमृतसर ट्रेन को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सहरसा जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर दो पर कार्यक्रम स्थल बनाया गया है. कार्यक्रम स्थल पर एलईडी लगाया गया है. सहरसा जंक्शन पर कार्यक्रम में शामिल लोग प्रधानमंत्री को लाइव देख सकेंगे. वहीं प्रधानमंत्री भी पूर्णिया से सहरसा को सीधा लाइव देख सकेंगे. वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत ट्रेन को दोपहर 3:30 पर प्रधानमंत्री दोनों ट्रेन को एक साथ हरी झंडी दिखायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

