9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शंभुगंज में पंसस की सामान्य बैठक आयोजित

बैठक में प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायत में हुई आवास सर्वे का सूची प्रखंड प्रमुख को उपलब्ध कराने की बात कही गयी.

– छाया रहा विद्युत विभाग के मनमानी का मामला, सर्वसम्मति से कार्रवाई का प्रस्ताव पारित शंभुगंज. शंभुगंज आईटी भवन परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति का सामान्य बैठक प्रमुख श्वेता देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में गत बैठक का सम्पुष्टि किया गया साथ ही बिजली, मनरेगा, आवास योजना, शौचालय, आपूर्ति, कृषि, स्वास्थ्य, एमडीएम, शिक्षा, पीएचईडी, पशुपालन सहित अन्य विभागों पर चर्चा किया गया. बैठक में उप प्रमुख रिंकु देवी, पुर्व प्रमुख सुमन कुमार सुमन, बीडीओ नीतीश कुमार, सीओ जुगनू रानी, बीपीआरओ रौनक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अजय शर्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चितरंजन चौधरी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि थे. बैठक आरंभ होने के साथ ही सर्वप्रथम पंचायत समिति सदस्य बृजेश कुमार बिक्की ने प्रखंड के विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राजीव कुमार का मामला उठाते हुए सदन को अवगत कराया कि वह किस प्रकार मनमानी कर उपभोक्ताओं का आर्थिक दोहन कर रहे हैं. उसपर आरोप लगाया कि वो गरीबों दलितों का आर्थिक शोषण करते हैं. जब भी बिजली चोरी के मामले में उपभोक्ताओं को पकड़ते है तो पहले वो सीधा पचास हजार रूपया डिमांड करते हैं. जो लोग पैसा दे देते है उसपर प्राथमिकी की कार्रवाई नहीं करते है, और जो लोग पैसे नहीं दे पाते है उसके विरूद्ध थाना में प्राथमिकी की कार्रवाई करते हैं. इतना ही नहीं जेई पर आरोप लगाया गया कि मनमानी कर वो पंचायत समिति की बैठक में भी उपस्थित नहीं होते हैं. जिसके बाद जेई के इस मामले को लेकर पंसस की बैठक में सर्वसम्मति से उसके विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव पारित कर जिला पदाधिकारी को भेजने का निर्णय लिया. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायत में हुई आवास सर्वे का सूची प्रखंड प्रमुख को उपलब्ध कराने की बात कही गयी. जिसमें सदस्यों ने बताया कि अगर अब भी वैसे जरूरतमंद लाभुक छूट गये होंगे तो उनका आवास सर्वे का कार्य कराया जायेगा. वहीं 15वीं, ष्टमी वित्त आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025- 26 में आवंटन आने पर सभी 23 पंचायत समिति सदस्यों के बीच बराबर वितरण किये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा व मनरेगा आदि का मामला भी छाया रहा. इस मौके पर मुखिया विनय कुमार, मिनु सिंह, डॉ कलानंद सिंह, शंभुशरण यादव, दीपक कुमार सिंह, जगरनाथ साह, अंकित कुमार, अंजिला देवी, मीना कुमारी, पंसस अनिल मंडल, नीलेश झा, मो. क्युम, ब्रजेश कुमार बिक्की, मंटुन राम, ललिता आचार्य, लक्ष्मी देवी सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel