21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गीता जयंती पर छात्र-छात्राओं के बीच हुआ गीता प्रतियोगिता

गीता जयंती पर छात्र-छात्राओं के बीच हुआ गीता प्रतियोगिता

संस्कृत विद्यालय में हुआ कार्यक्रम, सफल बच्चों को किया गया सम्मानित सहरसा. जिले के कहरा प्रखंड के श्री भागीरथ प्राथमिक सह माध्यमिक संस्कृत विद्यालय चैनपुर में गीता जयंती के अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच गीता प्रतियोगगिता, गीता श्लोक की व्याख्या, गीता का जीवन पर प्रभाव, छात्र भाषण व गीता आधारित प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम विद्यालय सचिव सुंदरकांत ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस मौके पर सचिव श्री ठाकुर व प्रधानाध्यापक उमेश कुमार ने गीता के महत्व का प्रतिपादन किया एवं छात्रों से अनुरोध किया कि गीता के दर्शन को अपने जीवन में अपनाएं. उन्होंने कहा कि विश्व में सर्वाधिक भाषा में अनुवादित धर्मग्रंथ गीता है, जो यह प्रमाणित करता है कि गीता धर्मग्रथ ही नहीं अपितु जीवन दर्शन-ग्रंथ भी है. जिसके बाद विद्यालय में मौजूद सभी शिक्षक ने गीता के महत्व पर व्याख्यान दिया. छात्रों द्वारा सस्वर गीता पाठ किया गया. विद्यालय सचिव ने गीता प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागीयों को पुरस्कृत किया. मौके पर विद्यालय परिवार के आचार्य शारदाकांत झा, सहायक शिक्षक रंजीत कुमार झा, आचार्य गौतम कुमार पाठक, रीतेश कुमार ठाकुर, मृत्युंजय दत्त , लिपिक विजय कुमार मिश्र, आदेशपाल सुनील कामत रुबी देवी, रंजू देवी, मोहन ठाकुर, प्रवीण झा, शंभु ठाकुर, अरुण झा, विमलकांत झा, रविंद्र झा सहित अन्य सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel