मिक्की माउस बन लोगों को कर रहे जागरूक सहरसा . विश्व थैलेसीमिया दिवस पर गुरुवार को कोसी क्षेत्र में गणेश कुमार भगत स्वयं मिक्की माउस बनकर थैलीसीमिया के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं. थैलीसीमिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बिहार में यह अनूठी पहल है. इसके प्रति कोसी क्षेत्र में कई लोगों इस तरह की पहल का हिस्सा बन चुके हैं. इसके अलावा गणेश शादी कार्ड के माध्यम से भी थैलीसीमिया से बचाव के लिए स्लोगन द्वारा जिले में लगातार बढ़ रहे इस बीमारी को लेकर जागरूक कर रहे हैं. जिले में कुल 48 बच्चे थैलीसीमिया से पीडित हैं. मरीज की संख्या को काबू पाने के लिए अब कोसी क्षेत्र के लोग जागरूक करने में लगे हैं. कोसी क्षेत्र में गणेश स्वयं मिक्की माउस बनकर परिवार के सुख के लिए शादी से पहले या संतान होने से पहले पति-पत्नी को थैलीसीमिया की एचबीए टू जांच कराने की अपील कर रहे हैं. बचाव की पहल पर आमलोगों को जागरूक करने के लिए यह अनोखा प्रयोग शुरू किया है. इस अभियान में लगे लोगों का मानना है कि लोगों के जागरूक होने एवं समय पूर्व जांच कराने से थैलीसीमिया के मरीजों की संख्या में काबू पाया जा सकता है. साथ ही रक्त की कमी के कारण बच्चों की मौत को रोका जा सकता है. थैलेसीमिया बच्चों की मदद के लिए एवं आसपास में किसी भी थैलेसीमिया बच्चों को समय पर रक्त की उपलब्धता होने में कोई परेशानी होती है तो इसके लिए गणेश ने एक हेल्पलाइन नंबर 7631215199 जारी किया है. जिस पर जानकारी देने के बाद थैलेसीमिया बच्चों की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

