19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भक्ति भाव से मनाया जा रहा गणेश उत्सव

बुधवार को प्रखंड के पहलाम में गणेश महोत्सव हर्षोल्लास के साथ शुरू किया गया.

बनमा ईटहरी. बुधवार को प्रखंड के पहलाम में गणेश महोत्सव हर्षोल्लास के साथ शुरू किया गया. उसके साथ ही अलग अलग जगहों पर भी गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है. पहलाम के अलावा, सुगमा, ईटहरी, तरहा सहित अन्य जगहों पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. श्रद्धालुओं द्वारा विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की जा रही है. भगवान गणेश की पूजा से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. बाबा शिवेश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रागंण में सुबह में भगवान गणेश की पूजा जजमान लोमल ठाकुर को पंडित रुद्रानंद ठाकुर द्वारा विधि विधान से करवायी गयी. शाम में महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. मंदिर प्रांगण में सुंदर कांड का विशेष आयोजन किया गया है. आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति के सदस्य जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है इस अवसर पर भव्य जागरण का भी आयोजन किया जायेगा. मान्यता है कि इस मंदिर में आने वाले हर भक्तों की मुराद पूरी होती है और यहीं इस क्षेत्र की प्रसिद्धि भी मानी जाती है. आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, ठाकुर अंकित, गोपाल ठाकुर, राजीव ठाकुर, विनोद ठाकुर, आशुतोष ठाकुर, बिपिन, नवीन, आदित्य, आलोक, कौशल, अभिषेक, अनुराग प्रह्लाद समेत अन्य लगे हुए हैं. वहीं विसर्जन 29 अगस्त को संध्या में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel