सहरसा . आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों जिनकी अनुज्ञप्ति इस जिला से निर्गत है या बाहर के अन्य जिलों से निर्गत है के शस्त्रों का निरीक्षण, भौतिक सत्यापन को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है. इसको लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि जिला के सभी अनुज्ञप्तिधारियों अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन निर्धारित तिथि व स्थान पर कराना सुनिश्चित करें. शस्त्रों का सत्यापन संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा किया जाएगा. जिसके तहत अंचलाधिकारी कहरा द्वारा सदर थाना में तीन से पांच जुलाई तक, बनगांव थाना में 27 से 29 जून तक एवं ओपी सोनवर्षा कचहरी में 30 जून से दो जुलाई तक किया जायेगा. इसके अलावे अंचलाधिकारी सत्तरकटैया द्वारा बिहरा थाना में 27 से 30 जून तक, अंचलाधिकारी नवहट्टा द्वारा नवहट्टा थाना में 27 से 30 जून एवं डरहार थाना में एक जुलाई से चार जुलाई तक, अंचलाधिकारी महिषी द्वारा महिषी थाना में 27 से 30 जून तक, ओपी जलई में एक जुलाई से चार जुलाई तक, अंचलाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर द्वारा थाना बख्तियारपुर में तीन से पांच जुलाई तक, बलवाहाट थाना में 27 से 29 जून तक एवं कनरिया थाना में 30 जून से दो जुलाई तक, अंचलाधिकारी सलखुआ द्वारा सलखुआ थाना में 27 से 30 जून तक एवं चिरैया थाना में एक जुलाई से चार जुलाई तक, अंचलाधिकारी बनमा ईटहरी द्वारा बनमा ईटहरी थाना में 27 जून से 30 जून तक, अंचलाधिकारी सौरबाजार द्वारा सौरबाजार थाना में 27 से 30 जून तक एवं बैजनाथपुर थाना में एक जुलाई से चार जुलाई तक, अंचलाधिकारी सोनवर्षा द्वारा सोनवर्षा थाना में दो जुलाई से चार जुलाई तक, काशनगर थाना में 29 जून से एक जुलाई तक एवं बसनही थाना में पांच जुलाई से सात जुलाई तक, अंचलाधिकारी पतरघट द्वारा पतरघट थाना में 27 जून से 30 जून तक एवं पस्तपार थाना में एक जुलाई से चार जुलाई तक सत्यापन कार्य किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है