20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशुल्क मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई सेवा की शुरुआत

निशुल्क मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई सेवा की शुरुआत

सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पशुपालको को डोर स्टेप पशु चिकित्सा सेवा के लिए निशुल्क मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई सेवा की शुरुआत कर दी गयी है. पशुपालक के टॉल फ्री नंंबर 1962 पर जानकारी देते ही मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के माध्यम से पशुपालक द्वार पर पशु चिकित्सा उपलब्ध करायी जायेगी. हालांकि उक्त सेवा का लाभ पशुपालकों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही मिल पायेगा. जबकि रविवार व विभिन्न पर्व में गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, होली, विजयादशमी, दीपावली, छठ, ईद, बकरीद, क्रिसमस डे व श्रम दिवस पर अवकाश निर्धारित किया गया है. भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रूपेश कुमार ने बताया कि डोर स्टेप पशु चिकित्सा सेवा सुविधा के तहत जीपीएस सुविधा युक्त एक सुज्जजित वाहन के माध्यम से निर्धारित समयावधि में पशुपालको को निशुल्क सुविधा प्रदान की जायेगी. जिसमें पशु चिकित्सा, लघु सर्जरी, अन्तः कृमिनाशन, ड्रेसिंग, डिहार्निग, गर्भ जांच, डिस्टोकिया, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, आदि की सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए 34 प्रकार की दवा भी उपलब्ध होगी. इसके अलावा प्रत्येक सप्ताह के दो दिन अलग-अलग गांव-टोलों में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई सेवा (वैन) घूम-घूम कर पशुपालकों को जागरूक करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें