सलखुआ. स्थानीय सितुआहा डीह में मंगलवार के पूर्वाह्न चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग को ग्रामीणों के सहयोग से अग्निशमन दस्ता ने काबू में कर लिया. इस दौरान अग्निशमन कर्मियों ने हड़बड़ाने के बजाय संयम से काम करते हुए आग बुझाने का प्रदर्शन किया. आग लगने की स्थिति में विवेक और तत्परता से काम लेने की अपील की गयी. इसके बाद उसी परिसर में आयोजित फायर मॉक ड्रिल में प्रधान अग्निक विकास कुमार ने आग लगने की विभिन्न परिस्थितियों में बचाव व नियंत्रण के व्यवहारिक उपायों की जानकारी दी. उन्होंने गैस सिलिंडर, तेल और बिजली से लगी आग को बुझाने के तरीकों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया. अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि गैस सिलिंडर में आग लगने पर मोटे कपड़े को पानी में भिगोकर सिलिंडर को चारों ओर से ढकने या बाल्टी में पानी भरकर डालने से आग को नियंत्रित किया जा सकता है. साथ ही बिजली के मेन स्विच को बंद करने, पाइप हटाने और आवश्यक स्थिति में डीसीपी व फोम अग्निशामक यंत्रों के प्रयोग का भी प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में प्रधान अग्निक विकास कुमार, अग्निक अनुराग कुमार और उग्रीण प्रसाद ने सराहनीय योगदान दिया. इस दौरान सितुआहा में सैकड़ों व्यक्ति मौजूद रहे. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अक्सर लापरवाही से आग लगने की घटनाएं होती हैं. बीड़ी, चिलम या हुक्का की अधजली चिंगारी कई बार भयंकर आग का रूप ले लेती है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और आपात स्थिति में फायर ब्रिगेड के 101,7485805916,7485805917 तथा एंबुलेंस के 102 नंबर पर तुरंत संपर्क करने की सलाह दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

