32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहर भट्टाटोला में एक घर पर गोलीबारी करने वाला आधा दर्जन बदमाश पर प्राथमिकी दर्ज

आधा दर्जन बदमाश पर प्राथमिकी दर्ज

पांच लाख रुपया रंगदारी मांगने का आरोप, घर में की थी लूटपाट सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद के भट्टा टोला वार्ड संख्या 15 में शनिवार को एक घर पर ताबड़तोड़ गोली चलाने वाले के खिलाफ बख्तियारपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. भट्टाटोला निवासी मो शोएब की पत्नी मुस्तरी खातून ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 24 मई को दिन के लगभग 3 बजे दोपहर में सलखुआ थाना के गोरियारी निवासी हंसराज यादव के पुत्र देवराज यादव, कनरिया थाना के सुखासन गांव निवासी जयनारायण यादव के पुत्र टार्जन यादव, नगर परिषद के सैनी टोला निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र विनीत कुमार, सलखुआ थाना के कबीरा धाप के मंटू यादव के पुत्र विकास कुमार व 15 अज्ञात व्यक्ति आया व मुझसे 5 लाख रुपया रंगदारी की मांग की. हमने कहा हम गरीब आदमी हैं, इतना रुपया कहा से देंगे तो वे आग बबूला हो गया व भद्दी-भद्दी गाली देने लगा. हमने गाली देने का विरोध किया तो इतने में सभी व्यक्ति हथियार निकालकर फायरिंग करने लगा. ये लोग मेरी हत्या करना चाहते थे. जिस कारण मैं भागकर एक कोने में छिप गयी. गोली के घर व दीवार पर कई जगह निशान हैं. इसके बाद देवराज के साथ पांच आदमी घर में घुस गया व घर में लूटपाट करने लगा. पेटी का ताला तोड़कर 25 हजार रुपया नगद, जेवरात सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गया. ये लोग 10 बाइक से आया था. कुछ दिन पूर्व भी इन लोगों ने हमसे कहा था रंगदारी दो, तब यहां रहने देंगे. इधर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel