अमरपुर. थाना क्षेत्र के धरानी मोहल्ले में अवस्थित रिसॉर्ट में डांडिया नृत्य देखने के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में महिला समेत आठ लोग जख्मी हो गये. प्रथम पक्ष के जख्मी खेमीचक सिहुड़ी निवासी सिंधु दास, दिलखुश कुमार, फुलकुमारी, सरिता देवी व दूसरे पक्ष के रंजीत मंडल, करण कुमार, कंचन देवी व पुष्पा कुमारी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में डॉ अमीत कुमार शर्मा के द्वारा किया गया. प्रथम पक्ष के जख्मी फुलकुमारी ने बताया कि वह रविवार की देर रात्रि अपने परिजनों के साथ धरानी मोहल्ले में अवस्थित नवनिर्मित रिसॉर्ट के परिसर में आयोजित डांडिया नृत्य देखने आई थी. तभी सिहुड़ी गांव के करण कुमार ने अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए उनके साथ छेड़छाड़ करने लगा. जिसकी सूचना अपने भाई को दिया. सूचना मिलने पर भाई रिसॉर्ट परिसर पहुंच कर उक्त युवक को डांट-फटकार किया. थोड़ी देर के बाद वह अपने भाई के साथ घर चली गयी. घर पहुंचने के कुछ ही मिनटों के बाद करण कुमार अपने परिजन रंजीत मंडल, मिथुन मंडल अपने अन्य परिजनों के साथ लाठी व डंडा से लैस होकर उनके घर पर आ गये तथा भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी व डंडा से मारपीट कर उन्हें तथा घर के अन्य सदस्यों को जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी रंजीत मंडल ने बताया कि डांडिया नृत्य देखने के दौरान बच्चे-बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जब सिंधु दास के घर विवाद होने का जांच पड़ताल करने गया तो सिंधु दास अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी व डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. शोर सुनकर बीच-बचाव करने आये घर के अन्य सदस्यों को भी उक्त लोगों ने पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर दोनो पक्षों ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

