सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर सोनवर्षाराज सड़क मार्ग 107 के हमीदपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता पुत्र को सीधी टक्कर मार दिया. इसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बख्तियारपुर थाना पुलिस ने बीच सड़क पर खून से लथपथ पड़े पिता पुत्र को उठाकर सिमरी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर रूप इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं पिता पुत्र की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. जख्मी की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के मोबारकपुर वार्ड 11 निवासी 50 वर्षीय सिकेंद्र राम व 24 वर्षीय उसके पुत्र विजय राम के रूप में की गयी. पुलिस द्वारा उसके परिजनों की सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि दोनों एक बाइक पर सवार होकर अपने घर मुबारकपुर से सिमरी बख्तियारपुर के हमीदपुर अपनी पुत्री से मिलने जा रहे थे. तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. फोटो – सहरसा 29- इलाजरत जख्मी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है