13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्षा से किसानों में हर्ष, पीले पड़ रहे धान को मिला जीवनदान

वर्षा से किसानों में हर्ष, पीले पड़ रहे धान को मिला जीवनदान

महिषी. पिछले दो दिनों से कन्हा नक्षत्र की मेहरबानी व लगातार रात्रि में मूसलाधार वर्षा से किसानों में हर्ष का माहौल बना है. पुरबा नक्षत्र में मानसून की बेरुखी व तपती धूप की तपिश से धान की फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ने लगा था. पानी की कमी के कारण धान की पत्तियां अपने पोषण काल में हीं पीले पड़ने लगे थे. इसके अतिरिक्त जलाशयों व जलजमाव वाले क्षेत्रों में जलस्तर की कमी के कारण माछ मखाना उत्पादकों में भी चिंता के भाव बने थे. सूखे पड़े मखाना खेतों से गुड़ी निकालने में भी परेशानी बनी थी. लोग मोटर व पंपसेट से मखाना खेतों में पानी दे गुड़ी निकालने की जद्दोजहद में लगे थे व आर्थिक नुकसान हो रहा था. मौसम की मेहरबानी से सबों को संतोष मिला है व उत्पादन के आसार बने हैं. ………….. मोटर चोरी की घटना से परेशान है किसान सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख, रकिया व विशनपुर पंचायत में किसानों के खेतों से मोटर चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. जिससे किसान परेशान हैं. कई किसानों ने बिहरा थाना में आवेदन देकर मोटर चोरी की शिकायत की है. लेकिन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. क्योंकि पूर्व में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी थी. रकिया के मनोज पासवान ने भी बिहरा थाने में आवेदन देकर खेत में लगे मोटर चोरी की शिकायत की है और पुरीख के विनीत यादव पर आरोप लगाया है. बिहरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और किसानों को न्याय दिलाने का प्रयास कर रही है. देसी शराब व बाइक बरामद सत्तरकटैया . बिहरा थाना पुलिस ने मुक्तार मंदिर के पास छापेमारी कर एक बाइक पर रखे 39 लीटर देसी शराब और बाइक को जब्त किया है. पुलिस को देखकर तस्कर फरार हो गया. पुलिस ने शराब और बाइक को जब्त कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. सीएससी सेंटर संचालक के परिवार के साथ मारपीट सोनवर्षाराज. किसान सम्मान निधि योजना की राशि आना बंद होने पर थाना क्षेत्र के शाहपुर बाजार स्थित सीएससी सेंटर संचालक के परिवार के साथ मारपीट करने का एक मामला सामने आया है. घटना के बाबत पीड़ित सीएससी संचालक शाहपुर गांव निवासी चंद्रमोहन प्रसाद गुप्ता ने थाना में आवेदन देकर उक्त गांव के ही सौदागर साह, ममता देवी, मनीष कुमार व गुडिया कुमारी पर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाया है. चंद्र मोहन प्रसाद गुप्ता ने दिए गये आवेदन के अनुसार तीन वर्ष पहले पड़ोसी ममता देवी पति सौदागर साह ने किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. जिसमें उसे योजना का लाभ मिल रहा था. जिसके बाद उसकी राशि बंद हो जाने पर दुकान पर पहुंच कर झगड़ने लगा. मना करने पर उपरोक्त सभी व्यक्ति मारपीट करने लगा. जिसमें बचाने के दौरान उमेश गुप्ता, मंजू देवी, राहुल कुमार व सेजल कुमारी जख्मी हो गये. जिसका इलाज सीएचसी सोनवर्षा राज में कराया गया. घटना के बाबत सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel