27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या

किसान की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या

कोसी तटबंध के अंदर दियारा क्षेत्र में वारदात को दिया अंजाम संदिग्ध अवस्था में मिला शव ,क्षेत्र में सनसनी सलखुआ . कोसी तटबंध के अंदर चिड़ैया थाना के दियारा क्षेत्र में पूर्व पंसस सह सेवानिवृत शिक्षक किसान विजय सिंह के चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई कि एक और किसान का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. थाना क्षेत्र के अलानी पंचायत के चिकनी टोला में शुक्रवार की सुबह बेगूसराय जिले के रघुनाथपुर निवासी किसान नकुल यादव का संदिग्ध हालात में शव मिला है. बताया जा रहा है कि चिरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अलानी पंचायत के चिकनी टोला बासा पर गुरुवार देर रात एक किसान की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलते ही चिरैया थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सहनी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक 60 वर्षीय नकुल यादव मूल रूप से बेगूसराय जिला थाना साहेबपुरकमाल के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले थे और सलखुआ अंचल अंतर्गत चिरैया थाना क्षेत्र के अलानी पंचायत के चिकनी टोला बहियार में मवेशी पालन एवं बटाई पर खेती करते थे. नकुल यादव टाट-फूस के एक अस्थायी घर में अकेले रह रहे थे. उनके साथ रहने वाले दो दिन पहले घर चले गये थे. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने टाट-फूस के घर से कुछ ही दूरी पर उनका शव संदिग्ध अवस्था में देखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मृतक के बेटे संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नकुल यादव पिछले लगभग 25 वर्षों से समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के सकरपुरा गांव निवासी लक्ष्मण सिंह और रामनरेश सिंह की करीब 7 बीघा जमीन बटाई पर लेकर खेती करते आ रहे थे. उनका किसी से कोई झगड़ा या दुश्मनी नहीं थी, इसलिए इस जघन्य हत्या को लेकर परिवार और ग्रामीण हैरान हैं. चिकनी टोला के समीप खगड़िया जिले के रहिमपुर निवासी रौशन सिंह के जमीन में बसा बना कर मृतक खेती करते थे. सिमरी बख्तियारपुर के प्रभारी एसडीपीओ पुलिस इंस्पेक्टर मो शुजाउद्दीन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि नकुल यादव की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या की गयी है. मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गये हैं. हालांकि घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel