21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीचिंग लर्निंग मेटेरियल का समझाया महत्व

टीचिंग लर्निंग मेटेरियल का समझाया महत्व

ईस्ट एन वेस्ट में टीएलएम प्रदर्शनी आयोजित, निदेशिका मनीषा रंजन ने किया उद्घाटन सहरसा. स्थानीय ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज में शनिवार को बीएड प्रथम वर्ष के छात्राध्यापकों द्बारा अपने–अपने विषय पर आधारित टीएलएम का प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. महाविद्यालय की प्राध्यापक प्रमुख डॉ प्रियंका पांडेय के निर्देशन में आयोजित इस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि के रूप में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की सीनेट सदस्या सह ईस्ट एन वेस्ट कॉलेज समूह की निदेशिका मनीषा रंजन ने प्रर्दशनी का उद्घाटन करते सभी प्रतिभागियों द्वारा तैयार टीएलएम का बारी-बारी से अवलोकन किया. इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सह जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज व पंडित मोहन ठाकुर के साथ मुख्य अतिथि ने एक ल–एक प्रतिभागी के टीचिंग लर्निंग मेटेरियल पर मौखिक रूप से उसके लाभ एवं शैक्षणिक रूप से उसके महत्व पर प्रश्न करते उसका अवलोकन किया. निदेशिका मनीषा रंजन ने छात्राध्यापकों द्बारा तैयार साईंस, गणित एवं सोसल विषय पर अंकित कई प्रतिभागियों के खुबसूरत टीएलएम की तारीफ करते उसके ज्ञान सृजन की काफी तारीफ की. प्रतियोगिता में शामिल सर्वश्रेष्ठ टीएलएम का चयन भी किया गया. जिसे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel