होली पर्व को देखते उत्पाद विभाग लगातार कर रही छापेमारी, तस्करों में आतंक का महौल सहरसा . आगामी होली पर्व को देखते उत्पाद विभाग शराब के अवैध कारोबार को रोकने में पूरी तरह कमर कस चुका है. तस्करों पर लगातार निगाह रखी जा रही है. जिससे प्रतिदिन बड़ी मात्रा में देसी, विदेशी शराब व तस्कर गिरफ्तार किए जा रहे हैं. उत्पाद विभाग की लगातार छापेमारी से जहां तस्करों में आतंक व्याप्त है. वहीं कारोबार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है. तस्कर इतने शातिर हैं कि उत्पाद विभाग के कार्यालय के निकट क्षेत्र में भी कारोबार से नहीं हिचकते हैं. जबकि विभाग लगातार पूरी ताकत झोंक रखी है. ताजा मामला भी नया बाजार क्षेत्र के नरियार रोड़ का है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की दोपहर उत्पाद विभाग द्वारा की गयी छापेमारी में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. छापेमारी में किराये के मकान में छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. यह अंग्रेजी शराब होली में खपाने के लिए स्टॉक कर रखा गया था. इस दौरान मौके से शराब तस्कर नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है. कुल 165 लीटर शराब बरामद किया गया है. जानकारी देते सहायक आयुक्त मद्यनिषेध संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की नया बाजार नरियार रोड़ वार्ड तीन में अवैध शराब का बड़े पैमाने पर कारोबार किया जा रहा है. जानकारी मिलते ही उत्पाद निरीक्षण संजीत कुमार के नेतृत्व में तत्काल टीम भेजी गयी. जहां एक किराये के मकान से बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के कुल 165 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. साथ ही एक तस्कर नीरज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि तस्कर नीरज कुमार इससे पूर्व में शराब तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है. उन्होंने बताया कि मकान के अंदर व बाहर बरामदे पर छुपाकर रखा अलग अलग ब्रांडों के अंग्रेजी शराब सहित बियर बरामद किया गया है. चार सौ बोतल से अधिक कुल 165 लीटर शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि लगातार हो रही छापेमारी में देसी विदेशी शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. आगामी होली पर्व को देखते छापेमारी अभियान तेज किया गया है. छापेमारी में उत्पाद सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार सहित उत्पाद बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है