9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेला प्रांगण में श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधा सुनिश्चित हो: रामनारायण

मेला प्रांगण में श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधा सुनिश्चित हो: रामनारायण

फोटो- बाराहाट दुर्गा मंदिर में मौजूद पूर्व मंत्री सह बांका विधायक . बांका .सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल सोमवार को बाराहाट बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने आयोजित महाआरती में भाग लिया. पूजा-अर्चना की. अन्य श्रद्धालुओं ने भी माता के दरबार में आरती लगाकर पूजा-पाठ किया. महाआरती में सम्मिलित होने के साथ विधायक श्री मंडल ने मेला सह पूजा समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के साथ आवश्यक बात की. मेला की विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. खासकर साफ-सफाई का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से मेला में सुरक्षा और श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने को कहा. विशेषकर साफ-सफाई बनाये रखने पर बल दिया. कहा कि शांति-व्यवस्था के साथ मां का अराधना हो. इसके बाद उन्होंने बाजार स्थित व्यवसायी वर्ग व स्थानीय लोगों से बातचीत की. उनके सुझाव व विचारों को सुना. मौके पर उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्र की महिमा काफी निराली होती है. पूरा क्षेत्र अभी भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है. इस मौके पर शंकर चौधरी, अभिनाश सिंह, राजेंद्र साह, जयशंकर चौधरी, दुर्गेश कुमार, अमित साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel