नवहट्टा. भूमि सुधार विभाग की पहल अब सीधे आपके द्वार तक पहुंच चुकी है. घर-घर जाकर लोगों के जमीन से जुड़े कागजातों का निबटारा किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों की भूमि संबंधी समस्याओं का निदान किया जा रहा है. यह महत्वपूर्ण अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक संचालित किया जायेगा. अभियान के अंतर्गत हर टोला-मोहल्ला और गांव में राजस्व कर्मियों द्वारा जमाबंदी पंजी एवं आवेदन प्रपत्रों का वितरण किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को भूमि से जुड़े दस्तावेजों में सुधार कराने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो. इस पहल का मुख्य उद्देश्य भूमि दस्तावेजों में सुधार की प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और जनसुलभ बनाना है. मोहनपुर पंचायत में राजस्व कर्मचारी पिंटू रजक, उर्दू अनुवादक मनसूब आलम एवं अमीन मृत्युंजय कुमार की टीम ने सक्रिय रूप से कार्य किया. वहीं बकुनिया पंचायत में राजस्व कर्मचारी रणधीर कुमार, पंचायत सचिव तथा अन्य सहयोगियों ने गांव-गांव जाकर लोगों के कागजात का निबटारा किया. इस दौरान लोगों को भूमि संबंधी विवाद एवं त्रुटियों के समाधान में काफी राहत मिली. सीओ के नेतृत्व में पूरी टीम युद्धस्तर पर कार्य कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि अंचल अधिकारी के मार्गदर्शन और सख्त निगरानी के कारण राजस्व टीम पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ सेवा दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

